Story
कँवर भवन टाटीबंध रायपुर में प्रदेश समिति के महानगर इकाई रायपुर द्वारा विवाह योग्य युवक युवतियों का परिचय सम्मेलन और CGPSC में चयनित समाज के होनहार युवाओं ke सम्मान का आयोजन किया गया था और इस समारोह में प्रदेश भर के विभिन्न क्षेत्र केविवाह योग्य युवक युवती सम्मिलित हुए एवं वर्ष २०१९ और वर्ष २०२० में CGPSC से चयनित डिप्टी कलेक्टर कु चाँदनी कँवर , ड़ीएसपी अविनाश सहित अन्य सेवा और सहायक प्राध्यापक कार्यक्रम में शामिल होकर समाज का मान बढ़ाए !!! सभी को कँवर समाज के प्रदेश अध्यक्ष और कार्यक्रम की मुख्यअतिथि हरवंश सिंह मिरी जी द्वारा कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे महानगर इकाई के अध्यक्ष सेवाराम दीवान जी , विशिष्ट अतिथि प्रदेश समिति के महासचिव नकुल चंद्रवंशी जी , कार्यकारिणी सदस्य महिपाल सिंह कंवर और संरक्षक के के दीवान जी प्रदेश उपाध्यक्ष हरिराम पूजेरी जी , सहसचिव अधिवक्ता कुंजबिहारी सिंह जी , सूरजपुर इकाई के कोषाध्यक्ष महेश पैकरा जी हार- माला, बुके ,प्रशस्ति पत्र ,प्रतीक चिन्ह भेंट कर गमझे ओढ़ा कर सम्मानित करने का अवसर प्राप्त हुआ जो मेरे लिए वास्तव में बहुत ही गौरव का क्षण रहा है।
कार्यक्रम में शामिल सभी ने कार्यक्रम की सफलता के लिए प्रदेश कँवर समाज विकास समिति के “महानगर इकाई रायपुर “ को उन सभी के तरफ़ से और मेरे तरफ़ से बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएँ देता हु और उम्मीद करते हैं कि आने वाले समय में प्रदेश भर के समाज के सभी वर्ग के लिए विकेंद्रीकरण कर किसी ज़िला / महासभा में सामाजिक सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन सभी की विचार विमर्श और सहमति से किया जाएगा।।
जय छत्तीसगढ़ - ज़य कँवर समाज - जय कँवरान🙏