परिचय

परिचय

प्रिय सजातीय बंधुओं, जय जोहार !

                        हमें अत्यंत खुशी हो रही है कि हमारे कंवर समाज के समस्त कंवर बंधुओं को आधुनिक सूचना क्रांति के माध्यम से सूचनाओं के आदान-प्रदान करने के उद्देश्य से बहुप्रतीक्षित वेबसाईट www.cgkanwarsamaj.in का प्रारंभ किया जा रहा है। वेबसाईट अनुप्रयोगों और अन्य प्लेटफार्मों का संग्रह है जो हमें जानकारियों का आदान-प्रदान करने तथा हमें सोशल नेटवर्किंग में भाग लेने एवं देश व प्रदेश के कोने-कोने में निवासरत् सजातीय बंधुओं को आपस में जोड़ने में एवं समाज की विभिन्न गतिविधियों के बारे में जानने में मदद् मिलेगी और हमें विश्वास है कि समाज के सामाजिक विकास में यह वेबसाईट अत्यंत ही उपयोगी एवं लाभकारी सिध्द होगा।

  हम सभी जानते है कि हमारी यह सामाजिक व्यवस्था हमें विरासत में प्राप्त हुई है और समाज मान्यताओं के साथ-साथ सामाजिक रीति-रिवाजों एवं सांस्कृतिक पहचान के आधार पर किसी समाज को समृध्दि की ओर सामाजिक व्यवस्था के अनुरूप आदर्श बनाया जा सकता है।

                        कंवर समाज में साक्षरता का प्रतिशत हमें लगता है कि बाकी अन्य आदिमजाति समाज से अधिक होगा अर्थात् हम लोग पढ़ें लिखे समाज में गिने जाते है, तो पढ़ें लिखे लोगों का समाज के प्रति दायित्व एवं कर्तव्य यह बन जाता है कि हम अपने समाज के लोग जो दुरस्थ क्षेत्रों में निवासरत है, जहां पर शिक्षा एवं संसाधन का अभाव है, वहां तक हमें शिक्षा और संसाधन को उपलब्ध कराने की आवश्यकता होगी, ताकि हमारे समाज के लोग पूर्णतः साक्षर हो सके, अपने अधिकार को जान सके और आने वाले पीढ़ि को शिक्षा के प्रति जागरूक कर सकें। हमारा समाज विकास एवं नैतिकता के क्षेत्र में निरंतर आगे बढ़ता रहे और शिक्षित होकर अपने मूल, मौलिक विचारधारा को अपनाकर अपना और अपने समाज का विकास करें। धर्म संस्कृति जीवन का आधार है और शिक्षा समाज के लिए प्रकाश है और आपसी सद्भावना एक मैत्री है। किसी भी समाज की सबसे बड़ी धरोहर और ताकत उसकी अपनी धर्म एवं संस्कृति होती है। समाजिक बलता को धर्म और संस्कृति ही निर्धारित करती है। धार्मिक सद्भाव, सहयोग, पर्व-उत्सव, कला और साहित्य संस्कृति के अंग माने गये है।

                        समाज में प्रत्येक व्यक्ति अपने-अपने कर्तव्यों से बंधा हुआ है और इन्हीं कर्तव्यों के निर्वहन के लिए व्यक्ति परिवार एवं समाज में अपना और समाज के विकास के लिए अग्रसर होकर कार्य करते है। छत्तीसगढ़ कंवर समाज, छत्तीसगढ़ में ही नहीं अपितु मध्य प्रदेश, झारखण्ड, उड़ीसा, महाराष्ट्र एवं अन्य प्रदेशों में भी निवासरत् है और सभी जगह अपने-अपने मान्यताओं एवं संस्कृति के आधार पर अग्रसर है। छत्तीसगढ़ कंवर समाज विकास समिति रायपुर, छत्तीसगढ़ प्रदेश में निवासरत् सजातीय बंधुओं को एकता के सूत्र में बाँधकर आपसी सद्भावना जागृत कर समाज को नई ऊँचाईयों तक पहुंचाने के लिए दृढ़ संकल्पित है और इस पुनीत कार्य के लिए समाज के युवावर्ग, महिला वर्ग एवं सभी प्रबुध्दजनों को आगे आकर समाज हित में कार्य करना होगा।

 

सभी सामाजिक बंधुओं से अपील की जाती है कि छत्तीसगढ़ प्रदेश कंवर समाज रायपुर, प्रदेश के समस्त जिले/महासभा इकाई,सर्किल/चक / पाली इकाई, वार्ड एवं ग्राम इकाई के समस्त पदाधिकारियों, समाज के युवा साथियों से निवेदन एवं अपील की जाती है कि आप सभी सामाजिक उत्थान की दिशा में अग्रसर रहते हुए, सामाजिक विकास में सहभागी बने एवं अपने-अपने जिम्मेदारियों का निर्वहन करें।


“एक समाज ---- एक संविधान"

जय दुल्हादेव ----  जय कंवर समाज


Address

Contact Us