Story
*छत्तीसगढ़ कंवर समाज के “महानगर इकाई रायपुर “के द्वारा दिनांक 20/11/2021 को महानगर के सामाजिक युवक - युवतीयों का परिचय सम्मेलन के साथ साथ छग लोक सेवा आयोग में चयनित प्रतिभावान कँवर युवक युवतियों का गौरव सम्मान कार्यक्रम आयोजित हैं *।
छग कंवर प्रदेश अध्यक्ष श्री हरवंश मिरी ने आमंत्रण कार्ड के आधार पर महानगर इकाई रायपुर के द्वारा कँवर समाज के रायपुर महानगर के युवक -युवतीयों के लिए परिचय सम्मेलन और समाज के सभी जो छग लोक सेवा आयोग वर्ष 2019 एवं 2020 , समाज के प्रतिभावान और समाज के गौरव युवाओं के लिए गौरव समारोह आयोजित करने पर महानगर इकाई के सभी पदाधिकारियों को बहुत बहुत बधाई देते हुए सगाजनों को कार्यक्रम में सहभागिता के लिए बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए निवेदन किया है।।