कँवर समाज के ताजीवन संरक्षक रहे स्व. जवाहर लाल पैकरा जी (आरटीओ साहब) को उनकी चौथी पुण्यतिथि 21/10/2021 पर छग प्रदेश कंवर समाज के अध्यक्ष हरवंश मिरी ने नमन कर श्रधांजलि अर्पित की एवं कहा है कि समाज आज उनके पुण्यतिथि को जवाहर दिवस के रूप में मना रहें ह

Share

 

कँवर समाज के ताजीवन संरक्षक रहे स्व. जवाहर लाल पैकरा जी (आरटीओ साहब) को उनकी चौथी पुण्यतिथि 21/10/2021 पर छग प्रदेश कंवर समाज के अध्यक्ष हरवंश मिरी ने नमन कर श्रधांजलि अर्पित की एवं कहा है कि समाज आज उनके पुण्यतिथि को जवाहर दिवस के रूप में मना रहें ह


Venue: Raipur, Date: 21-10-2021
Story
*कँवर समाज के ताजीवन संरक्षक रहे स्वर्गीय जवाहर लाल पैकरा जी (आरटीओ साहब) को उनकी चौथी पुण्यतिथि 21/10/2021 पर छग प्रदेश कंवर समाज के अध्यक्ष हरवंश मिरी ने नमन कर श्रधांजलि अर्पित की एवं कहा है कि समाज आज उनके पुण्यतिथि को जवाहर दिवस के रूप में मना रहे हैं*
     कँवर समाज के पुरोधा ,छत्तीसगढ़ प्रदेश कंवर समाज विकास समिति के संस्थापक और प्रदेश समिति के ताजीवन संरक्षक रहे स्वर्गीय जवाहर लाल पैकरा जी के चौथी पुण्यतिथि के अवसर पर प्रदेश समिति के अध्यक्ष श्री हरवंश सिंह मिरी ने नमन कर , प्रदेश के सभी क्षेत्रों को एक मंच पर लाने की दिशा में किए गए प्रयास को याद कर श्रद्धा सुमन अर्पित की गई ।
          श्री हरवंश मिरी द्वारा कहा गया कि स्वर्गीय जवाहर लाल पैकरा जी के समाज के प्रति समर्पण को पूरे प्रदेश के कँवर आदिवासी भुला नही सकते और और न ही उनके सामाजिक जनो के लिए सामाजिक भवनों के निर्माण में किए गए अक्षम प्रयास को भुलाया जा सकता है । श्री मिरी द्वारा स्वर्गीय पैकरा जी के दिव्य आत्मा के लिए प्रार्थना कर उनके परिवार के प्रति भी समवेदना व्यक्त कर उनके ख़ुशहाली की कामना कर परिवार के कृतज्ञता के लिए आभार व्यक्त कर प्रदेश के कँवर समाज से पुण्यतिथि के अवसर पर सभी से अपील कर आरटीओ साहब के समाज उत्थान के बताए गए मार्ग पर चलते हुए *एक समाज - एक संविधान* की अवधारणा को पूरा कर करने का निवेदन किया गया है और यही उनके लिए सच्ची श्रधांजलि होगी ।
जय जोहार - ज़य कंवर समाज
Photos

Address

Contact Us