Story
समूचे छत्तीसगढ़ में कँवर आदिवासी समाज ने समाज के पुरोधा स्व.काका लरंगसाय जी के जन्मदिन को जादुई चिराग़ दिवस के रूप में प्रदेश अध्यक्ष हरवंश मिरी और महासचिव नकुल चंद्रवंशी के अपील पर कँवर प्रतिष्ठानों में कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें और उनके किए गए कार्यों को याद कर नमन किए गए ।
छत्तीसगढ़ प्रदेश कंवर समाज के द्अध्यक्ष हरवंश मिरी और महासचिव नकुल चंद्रवंशी द्वारा पूरे प्रदेश में कँवर समाज के पुरोधाओं के जन्मतिथि , पुण्यतिथि और शहादत तिथि के साथ साथ मुख्य तिथियों को विशेष रूप से सामाजिक प्रतिष्ठानों में मनाने के रूप में अपील किया गया है और आज समाज के पुरोधा बहुत ही सम्मानीय स्व काका लरंगसाय जी की जन्मतिथि होने से पूरे प्रदेश में उनकी जन्मतिथि को “जादुई चिराग़ “के रूप में मनाया गया ।
छत्तीसगढ़ प्रदेश कंवर समाज ने कँवर भवन रायपुर में प्रदेश समिति के महासचिव नकुल चंद्रवंशी के अगुआई में कार्यक्रम आयोजित कर काका जी की प्रतिमा में फूल माला और दीप प्रज्वलन कर याद कर नमन किया गया साथ ही साथ प्रदेश के सभी ज़िलों और नीचे के इकाई में पर्व के रूप में मना कर याद किया गया।
जय छत्तीसगढ़ - जय कंवर समाज