राजनाँदगाँव कँवर आदिवासी महासभा के अध्यक्ष श्री बिंदुलाल चंद्रवंशी और महिला प्रभाग के अध्यक्ष श्रीमती रामक्षत्री चंद्रवशी तथा युवा प्रभाग के अध्यक्ष श्री थामेश्वर सहित सभी निर्वाचित पदाधिकारीयों को कँवर समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री हरवंश मिरी द्वारा प

Share

 

राजनाँदगाँव कँवर आदिवासी महासभा के अध्यक्ष श्री बिंदुलाल चंद्रवंशी और महिला प्रभाग के अध्यक्ष श्रीमती रामक्षत्री चंद्रवशी तथा युवा प्रभाग के अध्यक्ष श्री थामेश्वर सहित सभी निर्वाचित पदाधिकारीयों को कँवर समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री हरवंश मिरी द्वारा प


Venue: Rajnandgaon, Date: 16-10-2021
Story
*राजनाँदगाँव कँवर आदिवासी महासभा के अध्यक्ष श्री बिंदुलाल चंद्रवंशी और महिला प्रभाग के अध्यक्ष श्रीमती रामक्षत्री चंद्रवशी तथा युवा प्रभाग के अध्यक्ष श्री थामेश्वर सहित सभी निर्वाचित पदाधिकारीयों को कँवर समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री हरवंश मिरी द्वारा पद और गोपनीयता तथा समाज के बायलाज और नियमावली के पालन की शपथ दिलाई गई*
            आज दिनांक 17/10/2021 को ग्राम जटकंहार (डोंगरगढ़ ) ज़िला राजनाँदगाँव 16 परिक्षेत्र और 462 ग्रामों का कँवर महासभा इकाई ज़िला राजनाँदगाँव , गढ़चिरौली, गोंदिया के अध्यक्ष श्री बिंदुलाल चंद्रवंशी निर्वाचित हुए हैं और अध्यक्ष सहित 05 उपाध्यक्ष , सचिव , कोषाध्यक्ष , 16 ज़िला कार्यकारिणी सदस्य के साथ महिला प्रभाग के ज़िला अध्यक्ष श्रीमती रामक्षत्री चंद्रवंशी जी , उपाध्यक्ष सहित अन्य कार्यकारिणी और युवा प्रभाग के अध्यक्ष , उपाध्यक्ष , सचिव और सभी 16 परिक्षेत्र के अध्यक्ष गण  , उपाध्यक्ष गण  , सचिवो  , कोषाध्यकक्ष गण का शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होकर छग प्रदेश के कँवर समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री हरवंश मिरी ने सभी को पद और गोपनियता तथा समाज के बायलाज और नियमावली के पालन के
लिए शपथ दिलाई गई ।
   प्रदेश अध्यक्ष ने शपथ कार्यक्रम में सभी पुरोधाओं को नमन कर कोरोना काल में इस महासभा क्षेत्र के
समाज के सभी लोग जिनकी असमय मृत्यु हुई है समाज की अपूरणीय क्षति बताते हुए उन सभी पुण्यआत्माओं को श्रद्धाजलि अर्पित कर दुःख संतृप्त परिवारों क प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की गई .
        अध्यक्ष श्री मिरी द्वारा इस मौक़े पर  राजनाँदगाँव ज़िले के साथ महासभा में शामिल महाराष्ट्र प्रांत के कँवर समाज के सभी पदाधिकारीयों ke साथ साथ समस्त लोगों की सामाजिक गतिविधियों की तारीफ़ करते हुए सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों से समाज हित में समाज को सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ाने के लिए काम करने की अपील की गई और प्रदेश समिति के साथ समन्वय कर समाज हित में कार्य करते रहने का निवेदन किया गया पूर्व कार्यकाल के पदाधिकारी गणों के महासभा कार्यकाल में किए गए अनुकरणीय कार्य जैसे सामाजिक भवन के लिए राजनाँदगाँव नगरपालिक निगम क्षेत्र में पचास लाख रुपए समाज के प्रत्येक वर्ग से संकलित कर ज़मीन क़्रय कर शासन ke सहयोग से भवन बनाने और वर्ष2018 में 487 जोड़ों की अकल्पनीय आदर्श सामूहिक विवाह जैसे कार्य के लिए तारीफ़ कर सफलम कार्यकाल पूरा करने पर बधाई दिए हैं।
   कार्यक्रम में अध्यक्ष सहित प्रदेश ke उपाध्यक्ष श्री हरिराम पूजेरी , प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्री मनोज चंद्रवंशी , श्री ओमप्रकाश  चंद्रवशी , श्री वेदनाथ चंद्रवंशी , श्री मंथिर चंद्रवंशी , ज़िला राजनाँदगाँव के सामाजिक एवं ज़िला पंचायत ke सदस्य सर्व श्री राम भगवान चंद्रवंशी , श्रीमती रामक्षत्री चंद्रवंशी , श्रीमती ललिता (कँवर) चंद्रवंशी , कार्यकारी अध्यक्ष श्री राम जी सिरदार , श्री टी आर चंद्रवंशी , श्री छबीलाल चंद्रवंशी ,ग्राम सरपंच श्रीमती राधिका चंद्रवंशी , श्री बिराराम कँवर, श्री श्यामलाल घाटघूमर , श्री पीताम्बर ,श्री आरुग,श्री महेश चंद्रवंशी,श्री नीलांबर चंद्रवंशी ,श्री हृदय राम चंद्रवंशी , श्री जागेश्वर मिरी सहित सभी पदाधिकारी और डॉक्टर प्रो मेघराज कपूर , श्री आत्मा राम चंद्रवंशी और महासभा क्षेत्र  के कँवर समाज के लोग उपस्थित रहे🙏🙏
Photos

Address

Contact Us