वीर शहीद सीताराम कंवर जी के शहादत दिवस (09/10/2021 शनिवार) पर प्रदेश कंवर समाज ने कंवर भवन में श्रधांजलि सभा का आयोजन कर उन्हें नमन कर श्रधांजलि दी गई

Share

 

वीर शहीद सीताराम कंवर जी के शहादत दिवस (09/10/2021 शनिवार) पर प्रदेश कंवर समाज ने कंवर भवन में श्रधांजलि सभा का आयोजन कर उन्हें नमन कर श्रधांजलि दी गई


Venue: Raipur, Date: 09-10-2021
Story
जय जोहार - जय कंवर समाज 🙏
—————————————-
         वीर शहीद सीताराम कंवर जी के शहादत दिवस (09/10/2021) के अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रदेश कंवर समाज द्वारा प्रादेशिक कंवर भवन , टाटीबंध रायपुर में श्रधांजलि सभा का आयोजन किया गया।
       श्रधांजली सभा में प्रदेश अध्यक्ष हरवंश मिरी जी ने वीर शहीद सीताराम कंवर जी की वीर गाथा के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया कि कैसे उन्होंने अदम्य साहस और बहादुरी तथा शौर्य से पराक्रम कर वीर गति को प्राप्त किए हैं एवं उनके चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित कर , नमन कर श्रधांजलि दी गई ,साथ ही इस अवसर पर समाज के पुरोधाओं संत गहिरा गुरु जी , काका लरंगसाय जी और स्व श्री जवाहरलाल पैकरा जी , स्व श्री  प्यारे लाल कंवर जी , स्व श्री गोकुल दीवान जी , स्व श्रीमती निशी राठिया जी , अधिवक्ता श्री नरेंद्र दीवान जी को भी स्मरण कर नमन किया गया।
            प्रदेश समिति के महासचिव श्री नकुल चंद्रवंशी जी सपत्नीक (श्रीमती अंजना चंद्रवंशी जी )सहित उपस्थित होकर वीर शहीद को नमन कर उन्हें श्रधांजलि देकर समाज के सभी  पुरोधाओं को याद कर नमन की  गई।
        महानगर इकाई के कार्यवाहक अध्यक्ष श्री मनोहर पैकरा जी , प्रवक्ता श्री ललित दीवान जी , श्री इतवारी राम कँवर जी , श्री पुष्कर दीवान जी , श्री प्रेम सिंह कंवर जी , कार्यालयीन सचिव श्री छत्रपाल सोनवानी जी , कँवर भवन के केयर टेकर श्री प्रमोद पैकरा सपत्नीक उपस्थित होकर वीर शहीद सीताराम कंवर जी को याद कर बलिदान दिवस पर नमन कर श्रधांजलि दी गई तथा समाज के सभी पुरोधाओं को श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।
Photos

Address

Contact Us