Story
**छत्तीसगढ़ प्रदेश कंवर समाज के कार्यकारिणी की बैठक “ कँवर भवन “ में संपन्न और सातगढ़ कंवर समाज के चक इकाई के सजातीय और सामाजिक रीति रिवाज साथ विवाह के बाद भी सामाजिक बहिष्कार पर चिंता व्यक्त कर निंदा की गई एवं पीड़ित पक्षकारों कोसामाजिक प्रावधानों के अनुरूप ज़िला अर्थात महासभा केंद्रीय समिति के समक्ष अपील करने के सुझाव दिए गए**
आज दिनांक 26/09/2021 को छत्तीसगढ़ प्रदेश कंवर समाज की वार्षिक बैठक कंवर भवन टाटीबंध में आयोजित हुई और उक्त बैठक समाज आराध्य देव की पूजा अर्चना कर दीप प्रज्वलित कर प्रारंभ की गई , बैठक कोरोना समय में दिवंगत सभी सामाजिक पुरोधा सहित सदस्यों को दो मिनट का मौन धारण कर श्रधांजलि दी गई । आज की बैठक के एजेंडा की जानकारी समिति के महासचिव श्री नकुल चंद्रवंशी जी द्वारा दी गई । बैठक पहला एजेंडा सातगढ़ कंवर समाज के द्वारा कँवर समाज के लोगों को चक इकाई द्वारा सामाजिक दंड स्वरूप सामाजिक बहिष्कार किए जाने पर दैनिक समाचार पत्र में प्रकाशित समाचार और प्रदेश समिति को प्रस्तुत आवेदन के आधार पर प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में अध्यक्ष द्वारा लगभग चार घंटे चर्चा और विचार विमर्श कर उपस्थित अनावेदक पक्षकारों से जानकारी प्राप्त कर उपस्थित सभी पदाधिकारी से सामाजिक राय ली गई एवं इस मैराथन बैठक एवं सभी विचार जानने के बाद निष्कर्ष निकाला गया कि सामाजिक प्रावधानों के अनुरूप पीड़ित पक्षकारों को सर्वप्रथम विधिवत चक इकाई के फ़ैसले के विरुद्ध में ज़िला अर्थात महासभा इकाई सातगढ़ केंद्रीय समिति में अपील नही की गई है इसलिए सर्वप्रथम विधिवत आवेदन पत्र प्रस्तुत कर अपना पक्ष रखते हुये अपील प्रस्तुत करना होगा और प्रदेश समिति द्वारा भी सातगढ़ कंवर समाज को प्रस्तुत आवेदन पर विधिसंगत सामाजिक निर्णय अविलंब कर प्रदेश समिति को अवगत कराने हेतु पत्र भेजे जाने का विधिसम्मत निर्णय लिया गया एवं रवि सिंह पिता स्व संतकुमार जी गोत्र सनमानी जाति कंवर निवासी ग्राम महेशपुर तहसील कटघोरा ज़िला कोरबा ग्राम चेटवा ज़िला जशपुर निवासी स्वाति पिता पांडेश्वर साय गोत्र बिच्छी जाति कंवर से विवाह करने पर रवि सिंह सहित 14 अन्य सामाजिक लोग के विरुद्ध एक समाज के अंदर सामाजिक प्रावधानों के तहत सामाजिक रीति रिवाज से विवाह करने और विवाह में शामिल होने पर चक इकाई द्वारा सामाजिक बहिष्कार किए जाने पर चिंता व्यक्त पारित निर्णय के विरुद्ध निंदा प्रस्ताव पारित किया गया एवं बैठक माध्यम से भविष्य में इस प्रकार घटना न हो इसके लिए उपस्थित पदाधिकारीयो से और पीड़ित पक्षकारों से से भी समाज द्वारा बनाए गए सामाजिक नियमों को पालन करने और समाज के प्रति सम्मान बनाए रखने की अपील की गई और कहा गया कि लोग समाज को दुःख और तकलीफ़ के साथ आवश्यकता के समय ही याद न करें अपितु समाज के साथ सुख में भी जुड़ कर समाज विकास में तन , मन और धन से यथायोग्य सहयोग करें ।
बैठक में सातगढ़ और पाँचगढ़ कंवर समाज द्वारा प्रदेश कंवर समाज से संबद्धता अब तक नही लिए जाने और अन्य क्षेत्र के कंवर लोगों से रोटी - बेटी का सम्बंध में होने वाली अड़चनों के संबंध में भी संज्ञान में लाए जाने पर प्रदेश स्तर से प्रदेश समिति के संरक्षक श्री आर एन साय जी के अध्यक्षता में एक केंद्रीय समिति का गठन किया गया और इस समिति सदस्य के रूप में प्रदेश के उपाध्यक्ष श्रीमती सविता साय जी , उपाध्यक्ष श्री हरिराम पूजेरी जी , प्रदेश सहसचिव श्री कुंजबिहारी सिंह जी , प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्री टीकाराम कँवर जी (धमतरी ज़िला) श्री भारत दीवान जी ( पूर्व महासभा अध्यक्ष गरियाबंद ज़िला ) , ज़िला महासमुंद खल्लारी महासभा के उपाध्यक्ष श्री रामचरण दीवान जी नारायणपुर कँवर महासभा बलौदाबाज़ार के पूर्व अध्यक्ष और कार्यकारिणी सदस्य श्री कुँवरसिंह पैकरा जी तथा सातगढ़ - पाँचगढ़ कंवर समाज और केंद्रीय समिति के साथ समन्वय करने के लिए प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्री शिवनारायण सिंह जी को समन्वय नियुक्त किया गया है और केंद्रिय समिति को मौक़े पर जाकर सामाजिक प्रतिनिधियों सहित आमजन कंवर समाज के सदस्यों से मिलकर तथ्यात्मक रिपोर्ट एक महीने के भीतर प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया है।
बैठक में वार्षिक आय - व्यय सहित प्रदेश समिति से संबद्धता , रायपुर महानगर इकाई के सर्वे सहित सभी ज़िला मुख्यालय में साढ़े सात हज़ार वर्गफूट भूमि माँग करने के विषय पर भी चर्चा की गई।
आज की बैठक की अध्यक्षता प्रदेश कंवर समाज के अध्यक्ष हरवंश मिरी जी द्वारा की गई और बैठक में प्रदेश समिति के संरक्षक और पमशाला अखिल भारतीय कंवर समाज के पूर्व अध्यक्ष श्री आर एन साय जी , प्रदेश समिति के उपाध्यक्ष गण सर्व श्री थानसिंह दीवान जी , श्री हरिराम पूजेरी जी , श्रीमती सविता साय जी , महासचिव श्री नकुल चंद्रवंशी जी , सहसचिव द्वय अधिवक्ता श्री कुंजबिहारी सिंह जी एवं श्रीमती धनेशवरी कँवर जी , प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्री टीकाराम कंवर जी , श्री संदीप पैकरा जी , श्री ब्रिज़राम पैकरा जी , श्री मोतीलाल पैकरा जी , श्री महीपाल सिंह कंवर जी , श्री सम्मान सिंह दीवान जी और बिलासपुर ज़िला कँवर समाज के अध्यक्ष श्री कृष्ण कुमार पैकरा जी , श्री विक्रम साय पैकरा जी , खल्लारी कँवर समाज के उपाध्यक्ष श्री रामचरण दीवान जी , बलौदाबाज़ार के ज़िला अध्यक्ष श्री ब्रिज राम पैकरा जी , पूर्व अध्यक्ष और कार्यकारिणी सदस्य श्री कुँवर सिंह पैकरा जी ,सचिव श्री शिवकुमार कँवर जी , श्री हीरालाल पैकरा जी, श्री सुरेन्द्र कुमार सिंह जी बालोद ज़िला से श्री ओमप्रकाश चंद्रवंशी जी , श्री मंथिर चंद्रवंशी जी ,सातगढ़ कंवर महासभा से श्री गंगासिंह कंवर जी , डॉक्टर श्री कृपाल सिंह पैकरा जी , श्री अशोक सिंह , श्री लाल सिंह कँवर जी , श्री पीड़ी साय जी , श्री अरुण साय जी और श्री वैभव कुमार साय जी द्वारा बैठक में मुख्य एजेंडा पर अपने अपने विचार रखे साथ ही बैठक में श्री दलगंजन साय जी , महानगर इकाई के कार्यवाहक अध्यक्ष श्री मनोहर पैकरा जी , सचिव श्री मनहरन चंद्रवंशी जी , प्रवक्ता श्री ललित दीवान जी , सदस्य सर्व श्री हरभजन चंद्रवंशी जी , माखन दीवान जी , श्री मोरध्वज सोनवानी जी , श्री पुष्कर दीवान जी , श्री प्रेम सिंह कँवर जी , श्री इतवारी राम कँवर जी , श्री प्रमोद पैकरा जी , सहित सातगढ़ , पाँचगढ़ कंवर समाज के सदस्य सहित अन्य ज़िला के सदस्य उपस्थित रहे।
बैठक कार्यवाही दोपहर बारह बजे शाम छ बजे तक चली और कार्यक्रम में श्री संदीप पैकरा द्वारा आभार व्यक्त कर जय कँवरान के नारा के साथ बैठक समाप्त की गई।