*छग लोसे आयोग परीक्षा २०१९ में कंवर समाज से चयनित सभी होनहार साथियों को और उनके परिजन सहित गुरुजनों को प्रदेश अध्यक्ष हरवंश मिरी द्वारा प्रेषित कर बधाई दिए हैं*🙏💐

Share

 

*छग लोसे आयोग परीक्षा २०१९ में कंवर समाज से चयनित सभी होनहार साथियों को और उनके परिजन सहित गुरुजनों को प्रदेश अध्यक्ष हरवंश मिरी द्वारा प्रेषित कर बधाई दिए हैं*🙏💐


Venue: Raipur, Date: 19-09-2021
Story

  छत्तीसगढ़ प्रदेश के कंवर आदिवासी समाज के होनहार युवाओं का चयन छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के परीक्षा 2019 जिसका परिणाम दिनांक 17/09/2021 को आया है और इसमें समाज के 
सुश्री चांदनी कंवर, (डिप्टी कलेक्टर) , महेश पुर, कटघोरा,अमृत पैंकरा, (डीएसपी) ,अविनाश कंवर, (डीएसपी) ,डीगेशवर दीवान, (बाल विकास परियोजना अधिकारी) 
,रामायण सिंह कंवर (छ.ग.अधिनस्त लेखा सेवा) ग्राम तुमान, वि.ख. करतला, जिला कोरबा,मोनल साय, (नायब तहसीलदार) ग्राम लोकर, जशपुर,नरेंद्र कुमार कंवर, (नायब तहसीलदार) ,मुकेश कुमार पैंकरा, (वाणिज्यिक कर निरीक्षक) ,थामेश्वर राठिया, (वाणिज्यिक कर निरीक्षक) ग्राम बनेकेला, लैलुंगा, रायगढ़
,भुवनेश्वरी कंवर, (सहकारी निरीक्षक) 
के पद पर हुआ है और प्रदेश समिति ke अध्यक्ष हरवंश मिरी सहित सभी पदाधिकारीयों ने सफल प्रतिभागियों को बधाई देते हुए उनके परिजन सहित गुरुजनों को शुभकामना दी गई है। 
श्री मीरी ने आगे कहा है आप सभी को छत्तीसगढ़ प्रसाशनिक सेवा के प्रतिष्ठित पदों में चयनित होने पर छत्तीसगढ़ प्रदेश कंवर समाज गौरान्वित महसूस कर रहा है और समूचे प्रदेश के कँवर समाज के तरफ़ से आप सभी के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाये प्रेषित करता है !
      छत्तीसगढ़ प्रदेश कंवर समाज 
           रायपुर ४३४४
Photos

Address

Contact Us