Story
➡ आज दिनांक 25 मई 2019 को छत्तीसगढ़ कँवर समाज के प्रदेश अध्यक्ष सम्मानीय श्री हरवंश सिंह मिरी द्वारा अपने 45वे जन्मदिन के अवसर पर छत्तीसगढ़ कंवर समाज का वेबसाइट www.cgkanwarsamaj.in को अपने कर कमलों से लांच किया गया और अध्यक्ष द्वारा इस अवसर पर कहा गया कि यह वेबसाइट समाज के लोगों को आधुनिक युग मे जोड़ने में बहुत ही कारगर साबित होगा और समाज एक नई दिशा की तरफ अग्रसर होकर एक नये समाज को गढ़ने में अहम भूमिका अदा करेगी।
➡ शुभारंभ कार्यक्रम के समय प्रदेश समिती के पदाधिकारी और रॉयपुर महानगर इकाई के उपाध्यक्ष श्री मनोहर सिंह पैंकरा जी ,सचिव आदरणीय श्री मनहरण चन्द्रवंशी जी ,सदस्य श्री टुकेश कँवर जी ,श्री शशी दीवान जी ,श्री हरभजन चन्द्रवंशी जी , श्री बी एस दीवान जी और प्रदेश समिति के कार्यालयीन सचिव श्री छत्रपाल सिंह सोनवानी जी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
➡ वेबसाइट शुभारंभ प्रदेश कार्यालय कंवर भवन टाटीबंध रायपुर में किया गया एवं अध्यक्ष श्री हरवंश सिंह मीरी जी के जन्मदिन होने से संगठन के पदाधिकारियों द्वारा केक कटवा कर माला और बुके भेंट कर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी गई।
➡ वेबसाइट छ ग कंवर समाज के आई टी सेल के प्रभारी श्री जानसिंग दीवान की देखरेख और निगरानी में तैयार किया गया और शुभारंभ पर विशेष रूप से उपस्थित रहे। वेबसाइट से संबंधित किसी भी जानकारी या सुझाव के लिए मो. नं. 7415694043 पर संपर्क करें।
➡ कार्यक्रम के कुछ लम्हे :-