ज़िला इकाई बिलासपुर में आयोजित “करम परब” में प्रदेश समिति के अध्यक्ष , महासचिव सहित अन्य पदाधिकारी शामिल

Share

 

ज़िला इकाई बिलासपुर में आयोजित “करम परब” में प्रदेश समिति के अध्यक्ष , महासचिव सहित अन्य पदाधिकारी शामिल


Venue: Bilaspur, Date: 19-09-2021
Story

  प्रकृति देव करम राजा के यशगान में छत्तीसगढ़ी और आदिवासी संस्कृति के तिहार करम पूजा का आयोजन छग  प्रदेश समिति रायपुर के ज़िला इकाई बिलासपुर द्वारा करम त्योहार का आयोजन दिनांक १७/०९/२१ को बिलासपुर स्थित उसलापुर के सामाजिक भवन में आयोजित की गई थी ।
 करम तिहार के इस कार्यक्रम में छग प्रदेश कंवर समाज विकास समिति रायपुर ४३४४ के प्रदेश अध्यक्ष हरवंश सिंह मीरी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए और उनके साथ प्रदेश समिति के महासचिव नकुल चंद्रवंशी , महानगर इकाई के सचिव मनहरन चंद्रवंशी , प्रवक्ता ललित दीवान , कार्यालयीन सचिव छत्रपाल सोनवानी , सदस्य हरभजन चंद्रवंशी सहित प्रदेश समिति के संरक्षक टी आर कँवर (सेनि ड़ीआईजी) आर एन साय (सेनि सेल टेक्स कमि. ) ज़िला इकाई के पूर्व अध्यक्ष एस आर साय , पीएन साय  सहित प्रदेश इकाई के कार्यकारिणी सदस्य सतलोक साय और संभाग के सभी पदाधिकारी गण , सामाजिक लोग , युवा वर्ग उपस्थित रहे।
 कार्यक्रम की शुरुआत करम डाल गाड़ कर पूजा अर्चना कर करम राजा की पूजा और स्तुति की गई । करम देव से समस्त समाज के ख़ुशहाली की कामना की गई। कार्यक्रम में प्रदेश स्तर के प्रतीक चिन्ह कँवर समाज के झंडे का अनावरण किया गया ! ज़िला इकाई के मनोनीत पदाधिकारी , महिला और युवा प्रभाग के सभी पदाधिकारियों द्वारा प्रदेश समिति के संविधान और नियमावली का पालन कर समाज सेवा के लिए निर्वाचन अधिकारी इंजी श्री मुकेश सिंह द्वारा शपथ दिलाई गई।
ज़िला इकाई बिलासपुर के अध्यक्ष के रूप में कृष्णकुमार द्वारा शपथ ली गई।
   प्रदेश अध्यक्ष द्वारा सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा की प्रदेश के सभी कँवर एक जुट होकर एक समाज , एक संविधान के अनुरूप कार्य करना है , सामाजिक भेदभाव जैसे छोटे बड़े और क्षेत्रियता वाद को ख़त्म कर समाज को सभी क्षेत्र जैसे सामाजिक क्षेत्र  , आर्थिक स्वालंबन के क्षेत्र ,सांस्कृतिक क्षेत्र , धार्मिक क्षेत्र, शैक्षणिक क्षेत्र, राजनीतिक क्षेत्र सहित सभी क्षेत्र में आगे लाकर समाज को अग्रसर करना है साथ ही अध्यक्ष ने कहा की समाज के प्रत्येक सदस्य को शरीर रूपी समाज के अंग और अवयव के रूप में काम करके अधिकार ke साथ साथ सामाजिक दायित्व का निर्वहन्न करना है , सभी पारिवारिक दायित्व जैसे सामाजिक दायित्व का निर्वहन करेंगे तो कँवर समाज की अलग पहचान बनेगी।
   छग लोक सेवा आयोग परीक्षा २०१९ में कँवर समाज ke चयनित सभी होनहार युवक युवतियों को , उनके माता पिता और गुरुजनों को बधाई और शुभकामना दी गई।
 कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए किशन और पूर्णिमा पैकरा के प्रति आभार व्यक्त कर माँदर के थाप पर सगाज़नो द्वारा करमा नृत्य किया गया।
Photos

Address

Contact Us