कंवर समाज के होनहार युवा क्रिकेटर प्रशांत साय पैकरा का बीसीसीआई वीनू मार्कण्ड ट्राफी अंडर-19 टीम में चयन होने पर प्रदेश अध्यक्ष हरवंश मिरी ने चयन पर बधाई देते हुए आगे के सफल कैरियर के लिए शुभकामना दिए हैं-

Share

 

कंवर समाज के होनहार युवा क्रिकेटर प्रशांत साय पैकरा का बीसीसीआई वीनू मार्कण्ड ट्राफी अंडर-19 टीम में चयन होने पर प्रदेश अध्यक्ष हरवंश मिरी ने चयन पर बधाई देते हुए आगे के सफल कैरियर के लिए शुभकामना दिए हैं-


Venue: Raipur, Date: 12-09-2021
Story

 कंवर समाज के होनहार युवा क्रिकेटर जो जशपुर जिला के निवासी है और वर्तमान में उड़ीसा में रेसिडेंशियल स्कूल में अध्धयनरत है का बीसीसीआई द्वारा आयोजित वीनू माकंड  ट्राफी 2021 के लिए छत्तीसगढ़ अंडर-19 टीम के लिए चयन होने पर उन्हें बधाई देते हुए आगे और बेहतर बेहतर कर अपना नाम  , परिवार का नाम  , समाज का नाम और छ ग प्रदेश के साथ देश का नाम रोशन करने के लिए अग्रिम शुभकामनायें दी गई है ।
Photos

Address

Contact Us