Story
कंवर समाज के होनहार युवा क्रिकेटर जो जशपुर जिला के निवासी है और वर्तमान में उड़ीसा में रेसिडेंशियल स्कूल में अध्धयनरत है का बीसीसीआई द्वारा आयोजित वीनू माकंड ट्राफी 2021 के लिए छत्तीसगढ़ अंडर-19 टीम के लिए चयन होने पर उन्हें बधाई देते हुए आगे और बेहतर बेहतर कर अपना नाम , परिवार का नाम , समाज का नाम और छ ग प्रदेश के साथ देश का नाम रोशन करने के लिए अग्रिम शुभकामनायें दी गई है ।