Story
अखिल भारतीय कंवर समाज केन्द्रीय कार्यालय पमशाला ज़िला जशपुर के न्याय समिति अध्यक्ष श्री शोभन साय बड़ाईक जी का आक्समिक निधन की सूचना प्राप्त हुई है । छग प्रदेश कंवर समाज रायपुर की ओर से प्रदेश अध्यक्ष हरवंश मीरी ने बड़ाईक साहब के निधन को परिवार और समाज के लिए अपूरणीय क्षति बताते हुए बड़ाईक जी को शत शत नमन और विनम्र श्रधांजलि देते हुए शोक संतृप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की गई है।
विनम्र श्रद्धांजलि
💐💐💐💐🙏