भिलाई स्टील प्लांट में कार्यरत कर्मियों में से कंवर समाज के दो कर्मवीर भरत ठाकुर और ललित ठाकुर को प्रधानमंत्री श्रम अवार्ड अंतर्गत “श्रम श्री अवार्ड “ के लिए चयनित होने पर समाज के तरफ़ से प्रदेश अध्यक्ष हरवंश मिरी , महासचिव नकुल चंद्रवशी द्वारा बधाई

Share

 

भिलाई स्टील प्लांट में कार्यरत कर्मियों में से कंवर समाज के दो कर्मवीर भरत ठाकुर और ललित ठाकुर को प्रधानमंत्री श्रम अवार्ड अंतर्गत “श्रम श्री अवार्ड “ के लिए चयनित होने पर समाज के तरफ़ से प्रदेश अध्यक्ष हरवंश मिरी , महासचिव नकुल चंद्रवशी द्वारा बधाई


Venue: Raipur, Date: 13-08-2021
Story

भारत सरकार द्वारा श्री श्रम अवार्ड की सूची जारी हुई है जिसमें भिलाई स्टील प्लांट में कार्यरत कर्मी और कंवर समाज के गौरव श्री भरत ठाकुर जी और श्री ललित ठाकुर जी को प्रधान मंत्री श्रम अवार्ड के अंतर्गत "श्रम श्री  अवार्ड " के लिए चयन हुआ है जिसकी सूचना प्राप्त होने पर भिलाई सहित छत्तीसगढ़ के पूरे कँवर समाज में ख़ुशी की लहर फैल गई है ।
छत्तीसगढ़ प्रदेश कंवर समाज रायपुर के अध्यक्ष हरवंश मिरी और महासचिव नकुल चंद्रवशी द्वारा प्रदेश समिति के तरफ़ से कँवर समाज के इन श्रमवीरों को इस उपलब्धि को प्राप्त कर अपना , अपने परिवार का , अपने संस्थान का और भिलाई नगर के साथ कँवर समाज का नाम रोशन करने , गौरान्वित करने के लिए उन्हें एवं उनके परिवार के सदस्यों के साथ - साथ भिलाई के समस्त सगा बंधुओं   इस उपलब्धि के लिए बहुत बहुत  बधाई एवं शुभकामनायें दी गई ।

Prime Minister’s Shram Awards announced https://orissadiary.com/prime-ministers-shram-awards-announced/


Photos

Address

Contact Us