छत्तीसगढ़ कंवर आदिवासी समाज के हर वर्ग ने आज 09 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर कार्यक्रमों में हिस्सा लेकर और शाम 7 बजे घर - आँगन , सामाजिक भवन एवं प्रतिष्ठानों में 09-09 दिए जला कर हर्षोल्लास के साथ पर्व के रूप में मनाया

Share

 

छत्तीसगढ़ कंवर आदिवासी समाज के हर वर्ग ने आज 09 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर कार्यक्रमों में हिस्सा लेकर और शाम 7 बजे घर - आँगन , सामाजिक भवन एवं प्रतिष्ठानों में 09-09 दिए जला कर हर्षोल्लास के साथ पर्व के रूप में मनाया


Venue: Raipur, Date: 09-08-2021
Story


 छत्तीसगढ़ प्रदेश कंवर समाज के अध्यक्ष हरवंश मिरी और महासचिव नकुल चंद्रवंशी ने प्रदेश समिति और ज़िला इकाई , तहसील/ सर्कल इकाई सहित ग्राम इकाई , महानगर इकाई रायपुर और सर्व आदिवासी समाज के सभी प्रभाग केपदाधिकारीयों  और छग अनु ज जा शासकीय सेवक संघ के पदाधिकारियों को आज विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर विभिन्न स्थानों मेंआयोजित कार्यक्रमों 
में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेकर भागीदार बनने पर और आदिवासी दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाने के लिए बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएँ दिया गया है एवं प्रदेश समिति के आहवान पर सभी सामाजिक भवन , प्रतिष्ठान और घरों में नौ दीपक जला कर सामाजिक एकता का परिचय देने के लिए समस्त कँवर समाज के प्रति बहुत बहुत आभार व्यक्त किया गया ।
Photos

Address

Contact Us