Story
छत्तीसगढ़ प्रदेश कंवर समाज के अध्यक्ष हरवंश मिरी और महासचिव नकुल चंद्रवंशी ने प्रदेश समिति और ज़िला इकाई , तहसील/ सर्कल इकाई सहित ग्राम इकाई , महानगर इकाई रायपुर और सर्व आदिवासी समाज के सभी प्रभाग केपदाधिकारीयों और छग अनु ज जा शासकीय सेवक संघ के पदाधिकारियों को आज विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर विभिन्न स्थानों मेंआयोजित कार्यक्रमों
में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेकर भागीदार बनने पर और आदिवासी दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाने के लिए बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएँ दिया गया है एवं प्रदेश समिति के आहवान पर सभी सामाजिक भवन , प्रतिष्ठान और घरों में नौ दीपक जला कर सामाजिक एकता का परिचय देने के लिए समस्त कँवर समाज के प्रति बहुत बहुत आभार व्यक्त किया गया ।