अपील और निवेदन

Share

 

अपील और निवेदन


Venue: Raipur , Date: 08-08-2021
Story

*सगाजनो को जय जोहार*🙏
* छत्तीसगढ़ प्रदेश कंवर समाज के अध्यक्ष हरवंश सिंह मिरी ने प्रदेश के कंवर आदिवासी समाज के लोगों से अपील और निवेदन किए हैं कि कल  9 अगस्त है और पूरी दुनिया के साथ - साथ  पूरे प्रदेश मे हम सभी आदिवासी समाज इस तारीख़ को विश्व आदिवासी दिवस के रूप में मनाने जा रहे हैं और विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर प्रदेश सहित ज़िला , तहसील एवं ग्राम स्तर पर कार्यक्रम आयोजित हो रहे है तथा राज्य शासन द्वारा भी अवकाश घोषित है ।विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर कंवर समाज के सभी सदस्यों से अपील और निवेदन किया जाता कि आप जहाँ कहीं भी रहे ज़रूर परिवार सहित विश्व आदिवासी दिवस के कार्यक्रम में अनिवार्य रूप से उपस्थित हों और कल शाम को  कँवर समाज के प्रत्येक लोग विश्व आदिवासी दिवस के अवसर में अपने घर - आंगन , सामाजिक भवन और प्रतिष्ठानो में नौ दीपक जलाकर कल के दिन को एक पर्व के रूप में मनायें*
           * साथ ही मिरी द्वारा कँवर आदिवासी समाज के प्रदेश समिति के साथ साथ ज़िला इकाई , परिक्षेत्र इकाई , विकासखंड इकाई , ग्राम इकाई के सभी पदाधिकारियों और समाज के सभी मातृ-पितृ शक्तियों , युवा शक्तियों  एवं बुज़ुर्गजनों को विश्व आदिवासी दिवस 9 अगस्त की हार्दिक बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं  प्रेषित की गई है*🙏🙏
 *जय छत्तीसगढ़ - जय कंवर समाज*
                      *(हरवंश मिरी)*
                          *अध्यक्ष* 
        *छत्तीसगढ़ प्रदेश कंवर समाज*
               *रायपुर 4344*
Photos

Address

Contact Us