छत्तीसगढ़ प्रदेश कंवर समाज के अध्यक्ष हरवंश मिरी ने नवनिर्वाचित अध्यक्षऔर उपाध्यक्ष “अखिल भारतीय कंवर समाज केंद्रीय समिति पमशाला “को दूरभाष पर बधाई एवं शुभकामनाएँ दी

Share

 

छत्तीसगढ़ प्रदेश कंवर समाज के अध्यक्ष हरवंश मिरी ने नवनिर्वाचित अध्यक्षऔर उपाध्यक्ष “अखिल भारतीय कंवर समाज केंद्रीय समिति पमशाला “को दूरभाष पर बधाई एवं शुभकामनाएँ दी


Venue: Raipur, Date: 10-06-2021
Story

  अखिल भारतीय कंवर समाज केंद्रीय समिति पमशाला ज़िला जशपुर के अध्यक्ष श्री दुर्जन साय पैकरा के आकस्मिक निधन होने से रिक्त हुए अध्यक्ष पद पर श्री आर पी साय जी (आईपीएस) को अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद पर श्री भजन साय जी को मनोनीत किया गया है जिस पर प्रदेश समिति रायपर के तरफ़ से अध्यक्ष हरवंश मिरी द्वारा दोनों नव मनोनीत पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएँ देते हुए कहा है कि आप दोनों के नेतृत्व में समाज नई ऊँचाइयों को छुयेगा और प्रदेश के सभी  कंवर  एकजुट होकर “एक समाज -एक संविधान” की अवधारणा को  पूरा कर विकसित समाज के रूप में प्रदेश के विकास में भागीदार बनेगा।
Photos

Address

Contact Us