आदिवासी कंवर समाज के अध्यक्ष हरवंश मिरी ने 19वीं सदी के आदिवासी जननायक बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन किया

Share

 

आदिवासी कंवर समाज के अध्यक्ष हरवंश मिरी ने 19वीं सदी के आदिवासी जननायक बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन किया


Venue: Raipur, Date: 09-06-2021
Story

      छतीसगढ़ प्रदेश कंवर आदिवासी समाज के प्रदेश अध्यक्ष हरवंश मिरी ने 19वीं सदी के प्रमुख आदिवासी जननायक, महान आन्दोलन उलगुलान को अंजाम देने वाले बिरसा मुंडा जी जिन्होंने झारखंड में अपने क्रांतिकारी चिंतन से आदिवासी समाज की दशा और दिशा बदलकर नवीन सामाजिक युग का सूत्रपात किया और आदिवासियों के उत्थान के लिए संघर्ष करने वाले महान क्रांतिकारी  जननायक के पुण्यतिथि पर नमन किया है।
    अध्यक्ष ने कहा है जननायक बिरसा मुंडा आदिवासी के प्रणेताओं में से एक थे , उनका अदम्य साहस हम सभी के लिए प्रेरणा श्रोत है । हम सभी को उनसे प्रेरणा लेकर अपने आदिवासी समाज के स्वाभिमान की सुरक्षा करना , आदिवासी के हितों के लिए आगे आकर अधिकार संपन्न बनाना ही सच्ची श्रधांजलि होगी।।
Photos

Address

Contact Us