Story
छत्तीसगढ़ प्रदेश समिति के आह्वान पर आज दिनांक 06जून 2021 को वर्चुअल माध्यम से बैठक आयोजित की गई थी और इस बैठक में में प्रदेश अध्यक्ष सहित उपाध्यक्ष श्रीमती सविता साय महासचिव नकुल चंद्रवंशी , खल्लारी महासभा के अध्यक्ष और प्रदेश उपाध्यक्ष थानसिंह दीवान , सहसचिव अधिवक्ता कुंजबिहारी सिंह बस्तर संभाग , सरगुज़ा , सूरजपुर , राजनाँदगाँव , बलौदाबाज़ार ज़िला एवं महासभा के अध्यक्ष नाम क्रमशः संतलाल दीवान ,संजय कुमार सिंह (कार्य अध्यक्ष), महेश पैकरा (ज़िला कोषाध्यक्ष , डॉक्टर चैनसिंह पैकरा, मनोज चंद्रवंशी , महानगर इकाई के कार्य अध्यक्ष मनोहर पैकरा , सचिव मनहरन चंद्रवंशी सहित जगदलपुर से डॉक्टर भँवर , बलराम नागेश,महासमूँद से सम्मान सिंह दीवान , ललित कँवर , हरभजन चंद्रवशी , छत्रपाल सोनवानी , ओम्प्रकाश चंद्रवंशी , श्यामाचरण कपूर , डुरेश पैकरा , दरबार सिंह ,के एस दीवान ,प्रताप दीवान ठाकुर राम चंद्रवंशी , राममूर्ति दीवान सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित होकर कँवर समाज के कोरोना काल में दिवंगत पुरोधाओं जैसे बोधराम कँवर (संरक्षक प्रदेश समिति) सुंदरसिंह पैकरा (संयुक्त सचिव प्रदेश समिति) सुखीराम चंद्रवंशी ( ज़िला अध्यक्ष राजनाँदगाँव) श्रीराम चौरे परिक्षेत्र अध्यक्ष , पी एस भगत (ज़िला अध्यक्ष बिलासपुर ) उनकी धर्मपत्नी , ज़िला सूरजपुर के अध्यक्ष एच आर कंवर और ज़िला संरक्षक पी साय,पमशाला अखिल भारतीय कँवर समाज के अध्यक्ष दुर्जन साय पैकरा , खल्लारी महासभा के आड़ीटर रामचरण दीवान , व्याख्याता प्रीतम सिंह दीवान , परसदा सर्कल अध्यक्ष डॉक्टर रूप सिंह दीवान गोईंदा वाले , गुंडरदेही के राज परिवार के लाल जयेन्द्र सिंह , पूर्व प्रदेश अध्यक्ष के आर दाऊ की धर्मपत्नी श्रीमती निरूपा दाऊ , भिलाई के श्रीमती सुमित्रा चंद्रवंशी , मनोहर दास कँवर ,रायपुर के उत्कर्ष प्रताप सिंह , विक्रम सिंह कंवर , राजनाँदगाँव के ज़िला पंचायत सदस्य रामभगवान चंद्रवंशी की धर्मपत्नी श्रीमती रोहिणी चंद्रवंशी और समाज के अन्य सभी सदस्यों को जिनकी कोरोना काल में असमय मृत्यु हो गई है उन्हें किए मौनधारण कर श्रधांजली अर्पित की गई और दुःख संतृप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की गई।
बैठक में पूर्व निर्धारित एजेण्डे ke अनुरूप प्रदेश समिति से कुछ शेष रह गए ज़िला को प्रदेश समिति से संबद्धता दिलाने , शासन द्वारा ७५००/- वर्गफुट नजुल भूमि माँग पर त्वरित कार्यवाही करने की दिशा में कार्य करने के लिए कहा गया । बैठक में यह भी निर्णय लिया गया की समाज ke प्रत्येक ज़िला , सर्कल और ग्राम इकाई से पदोन्नति में आरक्षण के मुद्दे पर मान राज्यपाल और मान मुख्यमंत्री जी को पत्र भेजे जाकर निवेदन की जाए और इसके लिए प्रदेश समिति से महासचिव द्वारा प्रत्येक इकाई को निर्देश जारी होंगे।