Story
ग्राम-आलिखूटा, परिक्षेत्र-राजनांदगांव में कंवर समाज का जिला राजनांदगांव का अंतिम आदर्श सामुहिक विवाह संपन्न हुआ और जिला के समाज के 10वीं और 12 वीं में प्रथम श्रेणी से पास होने वालों प्रतिभावान छात्रों को सम्मानित किया गया।
जिला राजनांदगांव और महाराष्ट्र के राजनांदगांव जिले से लगे ग्राम जिनके पारिवारिक और सामाजिक रिश्ते पूर्व से चली आ रही है और दोनों क्षेत्र के कुल 15 सर्कल के अंतर्गत दिनांक 16 अप्रैल, 2019 से शुरू हुआ आदर्श सामुहिक विवाह आज दिनांक 18 मई, 2019 को कुल 07 जोड़ों के साथ अब तक इसी सत्र में कुल 482 जोड़ों का विवाह संपन्न कर कंवर समाज के इस इकाई ने एक मिसाल कायम किया और लाखों नहीं करोड़ों रूपये की फिजूलखर्ची और समय को बचाया गया। साथ ही सामाजिक समरसता एवं एकता की मिसाल कायम किया गया। परिक्षेत्रवार जानकारी निम्नानुसार हैः-
(1)छुरिया-101 जोड़े
(2)मोहनपुर-33 जोड़े
(3)छुईखदान-07 जोड़े
(4)खैरागढ़-12 जोड़े
(5)कुमर्दा-20 जोड़े
(6)राजनांदगांव-07 जोड़े
(7)अम्बागढ़-चैकी-91 जोड़े
(8)डोंगरगांव-निरंक
(9)पालाबरस-निरंक
(10)डोंगरगढ़-35 जोड़े
(11)कोटगुल-18 जोड़े
(12)कोरची-42 जोड़े
(13)अमोरा-46 जोड़े
(14)चिरपोटा-18 जोड़े
(15)नांदनी-52 जोड़े
कार्यक्रम को सफलीभूत बनाने में राजनांदगांव जिले के सम्मानीय जिला अध्यक्ष श्री सुखीराम चन्द्रवंशी जी, प्रदेश उपाध्यक्ष और जिला संरक्षक श्री हरिराम पुजेरी, जिला संरक्षक श्री प्रो. डाॅ मेघराज कपूर, श्री एच आर चन्द्रवंशी, श्री सी एल चन्द्रवंशी, जिला उपाध्यक्ष श्री श्रीराम चैरे, श्री रामजी सिदार, जिला महासचिव श्री बिन्दुलाल चन्द्रवंशी, जिला महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्रीमती रामक्षत्री, सदस्या श्रीमती इंदिरा चन्द्रवंशी, सभी परिक्षेत्र के अध्यक्ष जैसे राजनांदगांव के अध्यक्ष श्री मनोज चन्द्रवंशी, श्री कलीराम चन्द्रवंशी, श्री छत्तपाल चन्द्रवंशी, श्री महेश कंवर, श्री इंद्रकुमार कंवर, श्री शंभूनाथ गंगासागर, श्री अर्जुन चन्द्रवंशी, श्री पुरूषोत्तम कंवर, श्रीमती रोहणी चन्द्रवंशी, जिला प्रवक्ता श्री आत्मारा चन्द्रवंशी, श्री सूरज चन्द्रवंशी, श्री वामन चन्द्रवंशी, श्री रवि और प्रदेश समिति के समस्त पदाधिकारीगण जैसे उपाध्यक्ष, महासचिव श्री नकुल चन्द्रवंशी, महानगर इकाई के उपाध्यक्ष श्री मनोहर पैंकरा, सचिव श्री मनहरण चन्द्रवंशी और जिला के समस्त सामाजिकजनों का शारीरिक, मानसिक और आर्थिक सहयोग के कारण ही सफल हो पाया है।
छत्तीसगढ़ कंवर समाज की प्रदेश समिति सभी को साधुवाद देते हुए आगामी वर्ष में इसे और व्यापक स्तर पर करने की जोर दिया गया।