छग गोंडवाना गोंड महासभा के प्रदेश अध्यक्ष श्री नवल सिंह मंडावी के निधन पर कँवर समाज द्वारा नमन कर श्रध्दासुमन अर्पित की गई

Share

 

छग गोंडवाना गोंड महासभा के प्रदेश अध्यक्ष श्री नवल सिंह मंडावी के निधन पर कँवर समाज द्वारा नमन कर श्रध्दासुमन अर्पित की गई


Venue: Balod, Date: 28-05-2021
Story
                छग गोंडवाना समाज के अध्यक्ष , सर्व आदिवासी समाज छत्तीसगढ़ के महासचिव, संयोजक वीर मेला आयोजन समिति राजा राव पठार छत्तीसगढ़, आदिशक्ति मां अंगारमोती ट्रस्ट गंगरेल के संरक्षक, पूर्व कलेक्टर, सेवानिवृत्त आईएएस माननीय श्री नवल सिंह मंडावी जी का आकस्मिक निधन आज दिनांक 28 मई 2021 को हो गया है। अंत्येष्टि कार्यक्रम पैतृक ग्राम-देवकोट जिला बालोद में संध्या 4:00 बजे रखी गई है।
                आदरणीय श्री नवलसिंह मंडावी जी के असमय निधन की सूचना से कंवर समाज को बहुत दुःख एवं आघात पहुँचा है और छत्तीसगढ़ कँवर समाज के तरफ़ से समाज के अध्यक्ष हरवंश मिरी और महासचिव नकुल चंद्रवंशी ने श्री मंडावी जी के आकस्मिक निधन पर दुःख व्यक्त करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित कर ईश्वर से प्रार्थना किये हैं कि ईश्वर मंडावी जी को अपनी चरणों में स्थान दे और दुःख संतृप्त परिवार को दुःख के इस घड़ी में अपार दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे।
    विनम्र श्रधांजली🙏💐💐
   ओम् शांति ओम् 🌹🌹
Photos

Address

Contact Us