Story
कंवर समाज सूरजपुर के जिला संरक्षक व वरिष्ठ चिकित्सक,नोडल अधिकारी मनोरोग विभाग व कोविड होम आइसोलेशन जिला अस्पताल सूरजपुर के सामाजिक चिंतक डॉ. राजेश पैकरा जी को आज 27 /05/2021 को जन्म दिन के अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रदेश कँवर समाज के अध्यक्ष हरवंश मीरी ने प्रदेश के जम्मों कंवर समाज के तरफ़ से बहुत बहुत बधाई व शुभकामनायें देते हुए ईश्वर से प्रार्थना कर डॉक्टर साहब को हमेशा ऊर्जावान, दीर्घायु व उज्वल भविष्य की कामना की गई है🎂💐
“एक समाज , एक संविधान - होगा अपना कंवर समाज”