प्रदेश कंवर समाज के संरक्षक श्री विष्णुदेव साय जी और पमशाला कंवर समाज के महिला प्रभाग के अध्यक्षा श्रीमती कौशल्या साय जी को प्रदेश समिति के तरफ़ से शादी के 30वीं सालगिरह पर बधाई और शुभकामनाएँ दी गई

Share

 

प्रदेश कंवर समाज के संरक्षक श्री विष्णुदेव साय जी और पमशाला कंवर समाज के महिला प्रभाग के अध्यक्षा श्रीमती कौशल्या साय जी को प्रदेश समिति के तरफ़ से शादी के 30वीं सालगिरह पर बधाई और शुभकामनाएँ दी गई


Venue: रायपुर, Date: 27-05-2021
Story

                        27/05/2021 रायपुर:- छत्तीसगढ़  प्रदेश कंवर समाज मुख्यालय रायपुर के संरक्षक पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री विष्णुदेव साय जी और पमशाला कंवर समाज के महिला प्रभाग के अध्यक्षा श्रीमती कौशल्या साय जी को 30वीं वैवाहिक वर्षगाँठ पर अध्यक्ष हरवंश मिरी सहित महासचिव नकुल चंद्रवंशी उपाध्यक्ष गण श्रीमती सविता साय, संदीप ठाकुर, थानसिंह दीवान, हरिराम पूजेरी, उपेंद्र पैकरा, कोषाध्यक्ष बसंत दीवान, सह सचिव द्वय अधिवक्ता कुंजबिहारी, श्रीमती धनेशवरी कँवर सहित समस्त कार्यकारिणी सदस्य, आमंत्रित सदस्य गण, महानगर इकाई रायपुर के अध्यक्ष सेवा दीवान, कार्यवाहक अध्यक्ष मनोहर पैकरा, सचिव मनहरण चंद्रवंशी, कार्यालयीन सचिव छत्रपाल सोनवानी आई टी प्रभारी जानसिंग दीवान द्वारा बधाई और शुभकामनाएँ दी गई है और अध्यक्ष हरवंश मिरी द्वारा प्रदेश के समस्त कँवर समाज के सदस्यों की तरफ़ से भी शादी की सालगिरह पर शुभकामनाएँ देते हुए कहा है कि समाज के संरक्षक और महिला प्रभाग की अध्यक्षा हमेशा स्वस्थ रहे, सुख शांति से आप दोनों का जीवन परिपूर्ण रहे और समाज के विकास में समाज को आप दोनों का उचित मार्गदर्शन मिलता रहे !!!

Photos

Address

Contact Us