कंवर समाज के अध्यक्ष हरवंश मिरी ने कोरोना महामारी में सामाजिक जनों के बहुत ज़्यादा जनहानि होने और समाज के अनेक पूरोधाओं को खोने के कारण इस वर्ष अपना जन्मदिन नही मनाने का निर्णय लिया है

Share

 

कंवर समाज के अध्यक्ष हरवंश मिरी ने कोरोना महामारी में सामाजिक जनों के बहुत ज़्यादा जनहानि होने और समाज के अनेक पूरोधाओं को खोने के कारण इस वर्ष अपना जन्मदिन नही मनाने का निर्णय लिया है


Venue: रायपुर, Date: 25-05-2021
Story

                जन्मदिन के अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष हरवंश मिरी ने शुभकामना और बधाई के लिए सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि प्रदेश सहित सभी जगह के कँवर आदिवासी समाज वर्तमान में कोरोना महामारी से जिस प्रकार जूझ रहा है और अनेक परिवार वालों ने अपने मुखिया सहित परिवार के सदस्यों को असमय खो दिया है, जिससे मुखिया होने के नाते उन्हें बहुत दुःख हो रहा है और उनके प्रति गहरा दुःख व्यक्त कर मृत सामाजिक पुरुधाओं को श्रधांजलि अर्पित करते हुए उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त कर इस वर्ष अपना जन्मदिन किसी भी रूप में नही मनाने का निर्णय लेते हुए सभी से सावधानी पूर्वक और सुरक्षित रहते हुए सामाजिक विकास की तरफ़ अग्रसर होने की अपील किये है।

Photos

Address

Contact Us