जन्मदिन के अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष हरवंश मिरी ने शुभकामना और बधाई के लिए सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि प्रदेश सहित सभी जगह के कँवर आदिवासी समाज वर्तमान में कोरोना महामारी से जिस प्रकार जूझ रहा है और अनेक परिवार वालों ने अपने मुखिया सहित परिवार के सदस्यों को असमय खो दिया है, जिससे मुखिया होने के नाते उन्हें बहुत दुःख हो रहा है और उनके प्रति गहरा दुःख व्यक्त कर मृत सामाजिक पुरुधाओं को श्रधांजलि अर्पित करते हुए उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त कर इस वर्ष अपना जन्मदिन किसी भी रूप में नही मनाने का निर्णय लेते हुए सभी से सावधानी पूर्वक और सुरक्षित रहते हुए सामाजिक विकास की तरफ़ अग्रसर होने की अपील किये है।