Story
छत्तीसगढ़ प्रदेश कंवर समाज द्वारा आज दिनांक 09मई को मातृ दिवस के अवसर पर समाज के सभी माताओं को
प्रणाम करते हुए बधाई और शुभकामनाएँ देते हुए अध्यक्ष हरवंश मिरी ने कहा है कि **सब कह रहे हैं “आज माँ का दिन है !” पर कोई ये तो बताए ? कौन सा वो दिन है जो माँ के बिन है....*!!!
साथ ही माँ के साथ फ़ोटो शेयर करते हुए यह भी कहे कि हर जन्म में ऐसी माँ मिले और उनका आशीर्वाद मिलता रहे और सभी माँओ को उनके अतुलनीय सेवाओं और त्याग और समर्पण के लिए माँओं की सेवा करें और उन्हें याद करें🙏🙏