प्रदेश कंवर समाज के संरक्षक श्री बोधराम कँवर जी निवासी ग्राम जरवे तहसील सक्ती ज़िला जांजगिर - चाम्पा (पाँचगढ़ क्षेत् के आकस्मिक निधन पर प्रदेश कंवर समाज द्वारा श्रधांजलि देकर नमन किया गया

Share

 

प्रदेश कंवर समाज के संरक्षक श्री बोधराम कँवर जी निवासी ग्राम जरवे तहसील सक्ती ज़िला जांजगिर - चाम्पा (पाँचगढ़ क्षेत् के आकस्मिक निधन पर प्रदेश कंवर समाज द्वारा श्रधांजलि देकर नमन किया गया


Venue: जांजगीर चांपा , Date: 08-05-2021
Story

आज दिनांक 08/05/2021  ऐम्स रायपुर में ईलाज ke दौरान प्रदेश कँवर समाज विकास समिति के संस्थापक सदस्य और संरक्षक श्री बोधराम कंवर जी हम सभी के बीच नही रहे और परलोक सिधार गए।

   श्री बोधराम कंवर जी के आकस्मिक निधन से पूरा समाज स्तब्ध है एवं इस क्षति की भरपाई होना संभव नही है । अध्यक्ष हरवंश मिरी ने श्री बोधराम कंवर के असामयिक रूप से निधन पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए पूरे भावपूर्ण श्रधांजली अर्पित करते हुए कहा है कि श्री बोधराम कंवर जैसा एक सच्चा समाज सेवक हम सभी को बीच रास्ते पर छोड़ कर चले गए । श्री बोधराम कंवर जी ही थे जो छग प्रदेश कँवर समाज विकास समिति रायपुर के गठन से लेकर वर्तमान समय तक पूरी तन -मन और धन से जुड़े रहे , वास्तव में उनके चले जाने से समाज को बहुत आघात पहुँचा है और सभी से अपील कर उनके द्वारा बताए गए संदेश**समाज एक जुट होगा तभी विकास कर पाएँगे और बस सभी क्षेत्र को एकजुट करना है *।” इस विचार को अपनाना ही श्री बोधराम कँवर जी को सच्ची श्रधांजली होगी।

अध्यक्ष हरवंश मिरी सहित समाज के संरक्षक गण सर्व श्री नंदकुमार साय , विष्णुदेव साय , श्रीमती गोमती साय ,ननकीराम कंवर , रामसेवक पैकरा , बोधराम कँवर , पुरुषोत्तम कंवर , चिंतामणि महराज , भरत साय, श्रीमती कौशल्या साय , श्यामलाल कंवर , राजेंद्र कुमार राय , जी एस धांजय , एम एस पैकरा , आर व्ही सिंह ,रामसिंह ठाकुर , के आर दाऊ , एसके कंवर , के के दीवान , रामचरण कपूर , आर एन साय , आर पी साय ,ड़ी ड़ी सिंह , मोहित कुरुवंशी , मानसिंह दीवान श्रीमती उर्मिला जवाहर पैकरा ,श्रीमती शकुंतला कंवर ईश्वर सिंह कंवर ,बहुर सिंह कंवर ,फूलसाय पैकरा सहित प्रदेश समिति के उपाध्यक्ष थान सिंह दीवान , हरीराम पूजेरी ,श्रीमती सविता साय डॉक्टर संदीप ठाकुर , उपेंद्र पैकरा , महासचिव नकुल चंद्रवंशी ,सह सचिव अधिवक्ता कुंजबिहारी , श्रीमती धनेश्वरी कँवर , कोषाध्यक्ष बसंत दीवान , आड़ीटर प्रताप दीवान ,  ,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य टीकाराम कंवर , माहिपाल सिंह कंवर , भारत दीवान , शिव नारायण सिंह ,सम्मान सिंह दीवान, लवन कंवर दशरथ पैकरा, मनोज चंद्रवंशी, ब्रिज पैकरा , महेश्वर पैकरा , संदीप पैकरा , ओमप्रकाश चंद्रवंशी , हुमन दूधकौरव , बसंत दीवान , देवेंद्र दीवान , महानगर इकाई अध्यक्ष सेवाराम दीवान , कार्यवाहक अध्यक्ष मनोहर पैकरा , सचिव मनहरण चंद्रवंशी ,आई आर कंवर , हरभजन चंद्रवंशी ,कार्यालयीन सचिव मोरध्वज सोनवानी , आई टी प्रभारी जानसिंह दीवान , छग प्रदेश शासकीय सेवक संघ के उपाध्यक्ष शिव कुमार कंवर सहितसभी आमंत्रित सदस्य गण और डॉक्टर मेघराज कपूर , संजय कुमार पैकरा ,संजय सिंह ,कामता पैकरा , ओमप्रकाश चंद्रवंशी , संतलाल दीवान , केशकुमार ठाकुर , रवि चंद्रवंशी , इंदिरा चंद्रवंशी , अंजना चंद्रवंशी , रामक्षत्री चंद्रवंशी , कुसुम पैकरा , प्रेम सिंह कंवर सहित प्रदेश  समस्त  ज़िला/ महासभा के अध्यक्ष सहित सभी प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों द्वारा गहरा दुःख व्यक्त करते हुए श्रधांजली अर्पित करते हुए कहे हैं कि श्री बोधराम कंवर जी निवासी ग्राम जरवे तहसील सक्ती ज़िला जांजगिर चाम्पा (पाँचगढ़ राज) हाल मुक़ाम रायपुर के असामयिक निधन से उनके परिवार के साथ साथ पूरे कँवर समाज को अपूरणीय क्षति हुई है और इनके समाज के प्रति योगदान को भुलाया नही जा सकता है।

 श्री बोधराम कँवर जी के निधन पर उनके आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना कर शोक संतृप्त परिवार को दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान के लिए कामना की गई। 

ॐ शांति ॐ शांति🙏🙏🙏

Photos

Address

Contact Us