Story
मुख्य अतिथि के रुप में प्रदेश कंवर समाज के अध्यक्ष श्री हरवंश सिंह मिरी शामिल हुए और कार्यक्रम की अध्यक्षता महासभा के अध्यक्ष और प्रदेश समिति के उपाध्यक्ष श्री थानसिंग दीवान जी द्वारा की गई। कार्यक्रम की शुरुवात महासभा के संरक्षक और सबसे पुराना सामाजिक कार्यकर्ता आदरणीय श्री मानसिंह दीवान जी द्वारा की गई। प्रदेश अध्यक्ष के मार्गदर्शन में अधिवेशन के दौरान ही जिला इकाई में कँवर सामाज के बच्चों के शैक्षणिक विकास के लिए शिक्षा कोष की स्थापना की गई। राजनांदगांव जिला के आदर्श सामूहिक विवाह को अपनाने पर जोर दिया गया। अध्यक्ष सहित बाकी सभी सदस्यों ने प्रदेश के सभी कंवराण बंधुओं को एक समाज - एक संविधान की अवधारणा को पूरा करने पर जोर दिया गया। कार्यक्रम में सामाजिक विवादों का निपटारा कर सामाजिक नियमों का पालन सभी को करने और निराकरण अनुसार स्वस्फूर्त समाज के विकास के भागीदार बनने की अपील की गई। कार्यक्रम में आय का लेखा-जोखा पश्चात् आभार व्यक्त किया गया।
महासभा में प्रदेश समिति के अध्यक्ष के साथ महानगर रायपुर के उपाध्यक्ष श्री मनोहर सिंग पैंकरा, महानगर इकाई के सचिव श्री मनहरण चन्द्रवंशी, प्रदेश कार्यकारिणी जिला बालोद के सदस्य श्री ओमप्रकाश चन्द्रवंशी, कार्यालयीन सचिव श्री छत्तपाल सिंह सोनवानी, श्री हेमलाल कंवर, समाज के मंडी विभाग के संयुक्त संचालक श्री कँवर जी विशेष रूप से उपस्थित रहे।