आज दिनांक 01/05/2021 को सुबह श्रीमती रोहिणी चंद्रवंशी जी का रायपुर स्थित कालड़ा अस्पताल में ईलाज के दौरान हृदय गति रुक जाने से आकस्मिक निधन हो गया है। श्रीमती चंद्रवंशी जी कोविड-१९ से प्रभावित होने से ईलाज के लिए भर्ती रही है। श्रीमती चंद्रवंशी जी समाज के प्रमुख सामाजिक पदाधिकारी और ज़िला पंचायत राजनाँदगाँव के सदस्य श्री रामभगवान चंद्रवंशी जी निवासी आदर्श नगर दुर्ग मूल निवास स्थान ग्राम कोरवा तहसील मोहला ज़िला राजनाँदगाँव की धर्मपत्नी और श्री मनीष चंद्रवंशी जी की माता जी है। श्रीमती चंद्रवंशी जी के निधन पर कँवर समाज के प्रदेश अध्यक्ष हरवंश मिरी और महासचिव नकुल चंद्रवंशी ने गहरा दुःख व्यक्त करते हुए पूरे समाज के तरफ़ से श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए ईश्वर से प्रार्थना कर मोक्ष प्रदान करने और दुःख संतृप्त परिवार को इस दुःख को सहन करने को शक्ति प्रदान करने की कामना किए हैं।