कंवर समाज की समाजसेवी और शिक्षिका के शादी के25वीं सालगिरह पर छ ग प्रदेश कंवर समाज द्वारा बधाई और शुभकामनाएँ दी गई

Share

 

कंवर समाज की समाजसेवी और शिक्षिका के शादी के25वीं सालगिरह पर छ ग प्रदेश कंवर समाज द्वारा बधाई और शुभकामनाएँ दी गई


Venue: Raipur, Date: 27-04-2021
Story

ज़िला राजनाँदगाँव निवासी श्रीमती इंदिरा चंद्रवंशी जी (शिक्षिका एवं समाजसेवी) और श्री हरिप्रसाद चंद्रवंशी जी को शादी की 25वी  सालगिरह पर छत्तीसगढ़ प्रदेश कँवर समाज द्वारा अनेकानेक शुभकामनाओं सहित बधाई दी गई है और प्रदेश अध्यक्ष हरवंश मिरी ने बधाई अपने संदेश में कहा है कि श्रीमती चंद्रवंशी अपने पारिवारिक ,  शिक्षिकीय कार्य के साथ - साथ सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्य में पूरे लगन के साथ हमेशा समाज से जुड़ कर समाज को एकजुटता से जोड़ने का अभिनव प्रयास करती है और आज उनके वैवाहिक जीवन का 25वीं सालगिरह है तो इस अवसर पर इतना ही कहना है कि आप दोनो हमेशा ऐसे ही मस्त , स्वस्थ और तंदुरुस्त रहते हुए सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते रहिए । ईश्वर आप दोनों की सभी मनोकामना पूरी करे💐💐🙏🙏🌹

Photos

Address

Contact Us