डॉक्टर वीणा चंद्रवंशी दीवान (दीवान सुपर मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल रायपुर) के माता श्रीमती सुमित्रा चंद्रवंशी जी का सुबह ईलाज केदौरान निधन

Share

 

डॉक्टर वीणा चंद्रवंशी दीवान (दीवान सुपर मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल रायपुर) के माता श्रीमती सुमित्रा चंद्रवंशी जी का सुबह ईलाज केदौरान निधन


Venue: Raipur , Date: 23-04-2021
Story
अत्यंत ही दुःख के साथ सुचित करना पड़ रहा है कि डॉक्टर वीणा चंद्रवंशी दीवान , निलू और छोटू चंद्रवंशी की माता जी और सुमेरी चंद्रवंशी जी  निवासी ग्राम गुहाटोला ज़िला राजनाँदगाँव (वर्तमान निवास सेक्टर 05 भिलाई )की धर्मपत्नी श्रीमती सुमित्रा चंद्रवंशी जी के आज दिनांक 23/04/21 को तड़के सुबह ईलाज के दौरान रायपुर स्थित दीवान सुपर मल्टीसपेशलिटी अस्पताल रायपुर में 54 वर्ष की आयु में आकस्मिक निधन हो गया है।
  श्रीमती सुमित्रा दीवान कोरोना से पीड़ित होने से उनका ईलाज उनकी पुत्री डॉक्टर वीणा चंद्रवंशी दीवान और दामाद श्री चंद्रकांत दीवान के देखरेख में उनके निज अस्पताल में ईलाज चल रहा था। 
श्रीमती चंद्रवंशी जी के आकस्मिक निधन से पूरे परिवार के साथ भिलाई कंवर समाज ,ज़िला राजनाँदगाँव के कंवर समाज और प्रदेश कंवर समाज स्तब्ध है और समाज में शोक की लहर है।
          छग प्रदेश कंवर समाज के तरफ़ से अध्यक्ष हरवंश मीरी द्वारा श्रीमती सुमित्रा चंद्रवंशी जी के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त कर मृतका को भावभीनी श्रधांजली देते हुए ईश्वर से शोकाकुल  श्रीसुमेरी चंद्रवंशी जी , डॉक्टर वीणा चंद्रवंशी , निलू एवं छोटू चंद्रवंशी के साथ साथ पूरे परिवार को इस असहनीय दुःख को सहन करने की शक्ति देंने की प्रार्थना की गई है और कहा है कि श्री चंद्रवंशी परिवार के इस दुःख के साथ पूरा समाज दुःखी है , परिवार के साथ समाज के लिए अपूरणीय क्षति है।
श्री सुमेरी चंद्रवंशी जी प्रदेश समिति के आमंत्रित सदस्य ज़िला बालोद के श्री ओमप्रकाश चंद्रवंशी जी के बड़े साडहु जी हैं।
ॐ शान्ति ओम्💐💐💐🌹🌹
Photos

Address

Contact Us