श्री विक्रम सिंह कंवर श्रीमती योगेश्वरी कंवर के पति तथा श्री चुन्नीलाल कंवर एवं श्री झलेंद्र कँवर के बड़े भाई थे। श्री विक्रम सिंह कंवर के आज दिनांक 22/04/21 को निधन होने पर अध्यक्ष हरवंश मिरी सहित छत्तीसगढ़ प्रदेश कँवर समाज , महानगर इकाई रायपुर और समस्त ज़िला/महासभा इकाई के पदाधिकारी और सदस्यों तथा बालोद ज़िला के ज़िला अध्यक्ष केश कुमार ठाकुर , हुमन दूधकौरव , ओमप्रकाश चंद्रवंशी , बालोद ज़िला कँवर कर्मचारी संघ अध्यक्ष गजेंद्र कँवर द्वारा गहरी दुःख और संवेदना व्यक्त करते हुए अश्रुपुरित श्रधांजली देते हुए ईश्वर से उन्हें चरणो में स्थान देने और शोक संतृप्त परिवार को दुःख को सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की गई।