दुःखद समाचार:-ज़िला बलौदाबाज़ार (लवन राज - नारायणपुर) कंवर समाज के केंद्रीय उपाध्यक्ष और प्रदेश समिति केसंयुक्त सचिव श्री सुंदरसिंह पैकरा जी के आज शाम ज़िला अस्पताल बलौदाबाज़ार में आकस्मिक निधन पर समाज में शोक की लहर

Share

 

दुःखद समाचार:-ज़िला बलौदाबाज़ार (लवन राज - नारायणपुर) कंवर समाज के केंद्रीय उपाध्यक्ष और प्रदेश समिति केसंयुक्त सचिव श्री सुंदरसिंह पैकरा जी के आज शाम ज़िला अस्पताल बलौदाबाज़ार में आकस्मिक निधन पर समाज में शोक की लहर


Venue: Raipur, Date: 21-04-2021
Story


      कोविड-१९ ने कंवर समाज के एक  बहुत ही सुलझे और सामाजिक और दूरदर्शी साथी श्री एस एस पैकरा जी को अपने चपेट में ले लिया। श्री पैकरा जी के असामयिक निधन से लवन राज के साथ साथ पूरा कंवर समाज में शोक की लहर फैल गई है , किसी को भी श्री पैकरा के निधन का विश्वास नही हो रहा है । श्री पैकरा जी बहुत ही सुलझे और समाज के उत्थान के प्रति सजग रहने वाले और एक कर्मठ कार्यकर्ता की तरह समाज को आगे बढ़ाने में लगे रहते थे।
       श्री एस एस पैकरा जी के निधन पर कँवर समाज के अध्यक्ष ने कहा है कि उन्हें अभी भी बिल्कुल भी विश्वास नही हो रहा है कि समाज के ऐसे दूरदर्शी साथी हम सभी को कैसे छोड़ कर जा सकते हैं , श्री पैकरा जी जब भी मिलते , बैठक में शामिल होते हरदम समाज के विकास की ही बात किया करते थे ऐसे समाज के दिगपुरुष के चले जाने से पूरा कंवर समाज बहुत ज़्यादा दुःखी है और इस क्षति की पूर्ति असंभव है ।
  अध्यक्ष हरवंश मिरी ने श्री पैकरा जी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए उन्हें नमन करते विनम्र श्रधांजली अर्पित कर ईश्वर से प्रार्थना किए हैं दुःख संतृप्त परिवार एवं कंवर समाज को इस दुःख को सहन करने की शक्ति  मिलें।
         ज़िला बलौदाबाज़ार के केंद्रीय अध्यक्ष ब्रिजपैकरा एवं प्रदेश समिति के उपाध्यक्ष थान सिंह दीवान , हरीराम पूजेरी ,श्रीमती सविता साय ,संदीप ठाकुर , उपेंद्र पैकरा , महासचिव नकुल चंद्रवंशी संयुक्त सचिव प्रो लवन कँवर,सह सचिव अधिवक्ता कुंजबिहारी , श्रीमती धनेश्वरी कँवर , कोषाध्यक्ष बसंत दीवान , आड़ीटर प्रताप दीवान महानगर इकाई अध्यक्ष सेवाराम दीवान , कार्यवाहक अध्यक्ष मनोहर पैकरा , सचिव मनहरण चंद्रवंशी कार्यालयीन सचिव मोरध्वज सोनवानी , आई टी प्रभारी जानसिंग दीवान , छग प्रदेश शासकीय सेवक संघ के उपाध्यक्ष शिव कुमार कंवर सहित समस्त कार्यकारिणी सदस्य , सभी आमंत्रित सदस्य गण और प्रदेश केसमस्त ज़िला/ महासभा के अध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारियों द्वारा गहरा दुःख व्यक्त करते हुए श्रधांजली अर्पित करते हुए कहे हैं कि श्री पैकरा जी के असामयिक निधन से उनके परिवार के साथ साथ पूरे कँवर समाज को अपूरणीय क्षति हुई है ।


Photos

Address

Contact Us