Story
जय जोहार 🙏
*कोरोना (कोविड-१९ ) के प्रभाव और प्रसार के कारण हो रही जन हानि को देखते हुए , शासन के निर्देशों के परिपालन में सभी प्रकार के सामूहिक कार्यक्रम (जैसे विवाह और अन्य ) की तारीख़ को आगे बढ़ाने की ज़रूरत है। ज़िला बालोद कंवर समाज विकास समिति के अध्यक्ष श्री केश कुमार ठाकुर के प्रयास और अपील को सभी ज़िला/ महासभा क्षेत्रों में अमल में लाने की ज़रूरत है।*
*मै श्री केश कुमार ठाकुर जी को उनके सराहनीय प्रयास के लिए धन्यवाद देते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश कंवर समाज रायपुर के तरफ़ से अपील और निवेदन करता हु कि कंवर समाज में वर्तमान परिदृश्य को देखते हुए सभी प्रकार के सामूहिक भीड़-भाड़ कार्यक्रम को वर्तमान में स्थगित रखा जाना चाहिए ताकि हम-आप , घर-परिवार के साथ समाज और अन्य सभी जन सुरक्षित रह सके।**
(ऐसे निर्णय स्वयं परिवार वालों को समाज और जनहित में लेना ज़रूरी हों गया है)
(हरवंश मिरी)
अध्यक्ष
छग कंवर समाज विकास समिति
रायपुर