Story
ज़िला राजनाँदगाँव कँवर समाज के अध्यक्ष आदरणीय श्री सुखी राम जी चंद्रवंशी के आकस्मिक निधन पर छत्तीसगढ़ प्रदेश कँवर समाज स्तब्ध एवं दुःखी है और इस दुःखद समाचार पर अध्यक्ष हरवंश मिरी उपाध्यक्ष थान सिंह दीवान , हरीराम पूजेरी ,श्रीमती सविता साय (अध्यक्ष महिला प्रभाग सर्व आदिवासी महिला समाज), डॉक्टर संदीप ठाकुर , उपेंद्र पैकरा , महासचिव नकुल चंद्रवंशी संयुक्त सचिव एसएस पैकरा सह सचिव अधिवक्ता कुंजबिहारी , श्रीमती धनेश्वरी कँवर , कोषाध्यक्ष बसंत दीवान , आड़ीटर प्रताप दीवान महानगर इकाई अध्यक्ष सेवाराम दीवान , कार्यवाहक अध्यक्ष मनोहर पैकरा , सचिव मनहरण चंद्रवंशी कार्यालयीन सचिव मोरध्वज सोनवानी , आई टी प्रभारी जानसिंह दीवान , छग प्रदेश शासकीय सेवक संघ के उपाध्यक्ष शिव कुमार कंवर सहित समस्त कार्यकारिणी सदस्य , सभी आमंत्रित सदस्य गण और प्रदेश केसमस्त ज़िला/ महासभा के अध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारियों द्वारा गहरा दुःख व्यक्त करते हुए श्रधांजली अर्पित करते हुए कहे हैं कि श्री चंद्रवंशी जी के असामयिक निधन से उनके परिवार के साथ साथ पूरे कँवर समाज को अपूरणीय क्षति हुई है ।
श्री चंद्रवंशी जी के निधन पर उनके आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना कर शोक संतृप्त परिवार को दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान के लिए कामनाकी गई। ॐ शांति ॐ शांति🙏🙏🙏