Story
गुंडरदेही राज परिवार के लाल जयेन्द्र सिंह राय (बाबा) के आज दिनांक. 18/04/21 निधन पर छत्तीसगढ़ प्रदेश कंवर समाज रायपुर के तरफ़ से अध्यक्ष हरवंश मिरी , महासचिव नकुल चंद्रवंशी सहित समस्त कार्यकारिणी सदस्यों सहित श्री आर के राय जी द्वारा गहरा दुःख व्यक्त करते हुए लाला जी के आत्मा के शांति के लिए प्रार्थना किये है एवं शोक संतृप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की गई है।श्रीमती रंजना कंवर जी के पिता जी और श्री टीका राम कंवर जी (सेवा नि. DySP)के ससुर जी थे।