छत्तीसगढ़ प्रदेश कंवर समाज द्वारा गुंडरदेही राजपरिवार के लाल जयेन्द्र सिंह राय (बाबा) के आकस्मिक निधन पर शोक प्रकट कर श्रधांजली दी गई

Share

 

छत्तीसगढ़ प्रदेश कंवर समाज द्वारा गुंडरदेही राजपरिवार के लाल जयेन्द्र सिंह राय (बाबा) के आकस्मिक निधन पर शोक प्रकट कर श्रधांजली दी गई


Venue: Raipur , Date: 18-04-2021
Story

          गुंडरदेही राज परिवार के लाल जयेन्द्र सिंह राय (बाबा) के आज दिनांक. 18/04/21 निधन पर छत्तीसगढ़ प्रदेश कंवर समाज रायपुर के तरफ़ से अध्यक्ष हरवंश मिरी , महासचिव नकुल चंद्रवंशी सहित समस्त कार्यकारिणी सदस्यों सहित श्री आर के राय जी द्वारा गहरा दुःख व्यक्त करते हुए लाला जी के आत्मा के शांति के लिए प्रार्थना किये है एवं शोक संतृप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की गई है।श्रीमती रंजना कंवर जी के पिता जी और श्री टीका राम कंवर जी (सेवा नि. DySP)के ससुर जी थे।

Photos

Address

Contact Us