Story
छत्तीसगढ़ प्रदेश कंवर समाज के अध्यक्ष हरवंश मिरी ने सर्व पदाधिकारीयों , सर्व जनप्रतिनिधियों , सर्व अधिकारी/कर्मचारियों और सभी कंवर सदस्यों से अपील कर निवेदन किया है कि कोरोना का प्रकोप जारी है और इस भीषण संकट से निपटने शासन स्तर से लाकडाउन किया गया है और लाकडाउन कब खुलेगा स्पष्ट नही है जिसके कारण समाज के गरीब /निर्धन परिवारों को खाने पीने और दवाइयों के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा होगा।
कंवर समाज के लोग बहुत ही संकोची और स्वाभिमानी होने के कारण अपने आर्थिक परिस्थितियों के बारे में नही बताते हैं इसलिए हम सभी को ऐसे लोगों की पहचान कर उनका सहयोग किया जाना है और अध्यक्ष ने कहा है कि सहयोग आर्थिक या खाद्यान्न या किसी भी रूप में व्यक्तिगत किया जा सकता है साथ ही यह भी कहा है कि सहयोग जिला/ महासभा कंवर इकाई या फिर प्रदेश समिति माध्यम से कर सकते हैं।
प्रदेश समिति के लिए बैक का विवरण दिया गया है जो इस प्रकार है-
“छत्तीसगढ़ कंवर समाज विकास समिति रायपुर”
बैक का नाम- पंजाब नेशनल बैक शाखा टाटीबंध रायपुर
बैकखाता- 7684000100005104
IFSC- PUNB0768400
अध्यक्ष द्वारा सभी से इस संकट की घड़ी में शासन ke गाईड लाइन का पालन करते हुए सुरक्षित घर में रहने , मास्क का उपयोग करने , साबुन से हाथ धोते रहने , सेनेटाईज का उपयोग करने , सामाजिक दूरी बनाए रखने के साथ साथ 45 वर्ष पूर्ण कर चुके लोंगो से वैक्सीन लगाने की अपील किया गया है।