बाबा साहब डॉक्टर श्री भीमराव अंबेडकर के 130वीं जयंती पर छत्तीसगढ़ कंवर समाज के अध्यक्ष हरवंश मिरी और महासचिव नकुल चंद्रवंशी , महानगर इकाई कार्यवाहक अध्यक्ष मनोहर पैकरा , सचिव मनहरण चंद्रवंशी ने नमन किया**

Share

 

बाबा साहब डॉक्टर श्री भीमराव अंबेडकर के 130वीं जयंती पर छत्तीसगढ़ कंवर समाज के अध्यक्ष हरवंश मिरी और महासचिव नकुल चंद्रवंशी , महानगर इकाई कार्यवाहक अध्यक्ष मनोहर पैकरा , सचिव मनहरण चंद्रवंशी ने नमन किया**


Venue: रायपुर , Date: 14-04-2021
Story
देश के संविधान रचयिता डॉक्टर बाबा साहब श्री बी आर अंबेडकर जी की आज 130वीं जयंती है।
        कंवर समाज के प्रदेश अध्यक्ष हरवंश मिरी और महासचिव नकुल चंद्रवंशी , महानगर इकाई के कार्यवाहक अध्यक्ष मनोहर पैकरा , सचिव मनहरण चंद्रवंशी ने भारतीय संविधान केप्रमुख  शिल्पी डॉक्टर साहब की जयंती पर नमन कर श्रधांजली अर्पित कर सभी से अपील किये  कि बाबा साहब का संघर्ष हर पीढ़ी के लिए मिशाल है ।हम सभी उनके जीवन और विचारों से शिक्षा लेकर बाबा साहब के आदर्शों को अपने आचरण में लेने का संकल्प ले! और घर आँगन में एक दीप जलाकर बाबा साहब को श्रधांजली अर्पित करे🙏
Photos

Address

Contact Us