Story
कंवर समाज के प्रदेश अध्यक्ष ने छत्तीसगढ़ के साथ पूरे भारत वर्ष मे रह रहे कंवर समाज के लोगों को रंगों के पर्व “होली पर्व” की बधाई एवं शुभकामनाएँ दी है।
हरवंश मिरी ने कहा है कि होली का पर्व हमारे कंवर समाज के लिए सुख समृद्धि और ख़ुशहाली लेकर आए ,और हम सभी कँवरान छोटे - बड़े,ऊँच -नीच और क्षेत्रियता का भेद मिटाकर आपसी प्रेम , आत्मीयता और समरसता के रंग में रंग जाए और आपसी भाईचारा और सौहार्द को मज़बूत करें।
हरवंश मिरी ने होली के उमंग भरी त्योहार मे कोरोना के बढ़ते प्रकोप को ध्यान में रखते हुए ज़्यादा से ज़्यादा होली अपने अपने घर परिवार में मनाने की अपील करते हुए कहा है कि सभी सावधानी बरते , मास्क पहने , सामाजिक दूरी बनाए रखें और हाथों को सेनेटाइज करते रहने का निवेदन किया है।
“*एक समाज-एक संविधान “- होगा अपना कंवर समाज**