Story
छत्तीसगढ़ के सामाजिक य़ोद्धा,जाबांज सपूत, सुलझे हुए विचारक व चिँतनशील व्यक्तित्व के धनी सामाजिक आंदोलन में अग्रणी रहने वाले अधिवक्ता श्री रामकृष्ण जाँगडे जी का आकस्मिक निधन एम्स रायपुर में होना उनका असमय हमारे बीच से जाना सामाजिक क्रांति के लिए बहुत बड़ी क्षति है।
छत्तीसगढ़ के साथ देश में संविधानिक अधिकार की लड़ाई में उनके योगदान को सदैव याद रखा जायेगा।
मैं समूचे कंवर आदिवासी परिवार ओर से श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूँ।🙏💐🌹💐🙏
हरवंश सिंह मिरी
प्रदेशाध्यक्ष
छत्तीसगढ़ कंवर समाज