आदर्श सामूहिक विवाह ख़महारडीह में चार जोड़े कंवर युवक - युवती परिणय सूत्र में बंधे

Share

 

आदर्श सामूहिक विवाह ख़महारडीह में चार जोड़े कंवर युवक - युवती परिणय सूत्र में बंधे


Venue: ख़महारडीह, Date: 13-03-2021
Story
                आज दिनांक 13/03/21 शनिवार को ग्राम  ख़महारडीह ,खैरा (दतान) ज़िला बलौदाबाज़ार “ लवन - नारायणपुर “ कँवर महासभा में आयोजित “आदर्श सामूहिक विवाह “ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कसडोल की विधायक एवं संसदीय सचिव माननीय सुश्री शकुंतला साहू जी शामिल हुई और कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश कँवर समाज के प्रदेश अध्यक्ष हरवंश मिरी द्वारा किया गया और विशिष्ट अतिथि के रूप में ज़िला पंचायत सदस्य श्री परमेश्वर यदु ,लवन नारायणपुर के केंद्रिय अध्यक्ष ब्रिज़राम पैकरा , सरपंच श्रीमती परमेश्वरी पैकरा और प्रदेश कँवर समाज के महासचिव नकुल चंद्रवंशी , प्रदेश संयुक्त सचिव सुंदरसिंह पैकरा , महानगर इकाई अध्यक्ष एवं सचिव मनोहर पैकरा , मनहरण चंद्रवंशी , छत्तीसगढ़ अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक संघ के उपाध्यक्ष एवं लवन राज के महासचिव शिवकुमार कंवर , हरिशंकर पैकरा , पद्मभूषणपैकरा , मोहन पैकरा , सुरेश पैकरा एवं अन्य सभी अतिथि कार्यक्रम में उपस्थित  होकर आदर्श विवाह में परिणय सूत्र में बंधे नव दंपतियों को बधाई और शुभकामनाएँ सहित आशीर्वाद दी गई ।
                कार्यक्रम में केंद्रीय अध्यक्ष ब्रिजराम पैकरा द्वारा आयोजन के उद्देश्य जैसे बहुत कम खर्चे में वैवाहिक कार्यक्रम होना , बारात आदि व्यर्थ खर्च की बचत ke साथ साथ इससे सामाजिक एकजुटता समाज में आती है पर विचार रखते हुए अपनी बात रख कर आगामी समय में इस तरह ke वृहद् आयोजन पर ज़ोर दिया गया।
                प्रदेश अध्यक्ष द्वारा अपने सम्बोधन में कहा की कँवर आदिवासी समाज प्रदेश की दूसरी सबसे बड़ी जनजाति है और प्रदेश में 17-18 ज़िलों में निवास करती है और प्रत्येक क्षेत्र में सामाजिक समरूपता को बनाए रखने और शादी विवाह में फ़िज़ूलखर्च को रोकने के लिए इस तरह के आयोजन के लिए अध्यक्ष सहित नवदंपती सहित उनके परिवार और सभी पदाधिकारीयों को आयोजन के लिए बहुत बहुत आभार व्यक्त कर बधाई दिए और माननीय विधायक जी से बलौदाबाज़ार ज़िले कँवर महासभा मुख्यालय नारायणपुर में सामाजिक भवन के लिए अधिक से अधिक सहायता राशि की माँग रखी गई जिस पर विधायक द्वारा ग्राम खमहारडीह के सरपंच के माँग पर ग्राम में कँवर सामाजिक भवन ke लिए 06 लाख रुपए की घोषणा करते हुए जब भी नारायणपुर में कार्यक्रम का आयोजन होगा समाज के प्रदेश अध्यक्ष के माँग के अनुसार कँवर समाज के भवन के लिए राशि की घोषणा करेंगी।
                     कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में कसडोल विधानसभा क्षेत्र की माननीय विधायक  और संसदीय सचिव सुश्री शकुंतला साहू जी और विशिष्ट अतिथि श्री परमेश्वर यदु जी द्वारा समाज के इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन पर ख़ुशी जाहीर करते हुए बधाई और शुभकामना देते हुए नव दंपतियों को नव दाम्पत्य और खुशहाल  जीवन हेतु आशीर्वाद दी गई ।
                कार्यक्रम आयोजन के लिए केंद्रिय अध्यक्ष बृजराम पैकरा सहित सभी पदाधिकारियों को , नव दंपति को उनके परिजन सहित उपस्थित  समस्त कँवर समाज के लोगों को इस एतिहासिक और सफल - सुंदर सामाजिक कार्यक्रम के लिए प्रदेश समिति द्वारा बधाई दिया गया
Photos

Address

Contact Us