अखिल भारतीय कंवर समाज पमशाला ज़िला जशपुर की वार्षिक सम्मेलन एवं आदर्श विवाह में प्रदेश अध्यक्ष हरवंश मिरी सहित कार्यकारिणी शामिल हुए

Share

 

अखिल भारतीय कंवर समाज पमशाला ज़िला जशपुर की वार्षिक सम्मेलन एवं आदर्श विवाह में प्रदेश अध्यक्ष हरवंश मिरी सहित कार्यकारिणी शामिल हुए


Venue: पमशाला ज़िला जशपुर , Date: 14-01-2021
Story
                मकर संक्रांति के पावन अवसर पर प्रतिवर्ष अखिल भारतीय कंवर  समाज विकास समिति पमशाला ज़िला जशपुर के तत्वावधान में वार्षिक सामाजिक एवं सांस्कृतिक सम्मेलन आयोजित किया जाता है और पूर्व वर्षों की भाँति इस वर्ष भी दिनांक 12, 13 और 14  जनवरी 2021 को पावन धाम “पमशाला“ ज़िला जशपुर में वार्षिक सामाजिक एवं सांस्कृतिक सम्मेलन का आयोजन हुआ और उक्त सम्मेलन के अंतिम तिथि 14/01/2021 को छतीसगढ़ प्रदेश कंवर समाज रायपुर के अध्यक्ष हरवंश मिरी सहित सरगुज़ा संभाग के अध्यक्ष उपेन्द्र सिंह पैकरा, बिलासपुर संभाग के अध्यक्ष श्रीमती सविता साय, प्रदेश सचिव अधिवक्ता कुंजबिहारी पैकरा, महानगर रायपुर के कार्यवाहक अध्यक्ष मनोहर पैकरा, कार्यालयीन सचिव छत्रपाल सोनवानी, श्री जानसिंग दीवान, लवन राज पैकरा समाज के महासचिव शिवकुमार कंवर, अम्बिकापुर से संजय कुमार सिंह सीईओ साहब उपस्थित होकर कार्यक्रम में शामिल हुए और कार्यक्रम में क्षेत्र के सामाजिक जन और प्रदेश समिति के संरक्षक मान  नंदकुमार साय, मान विष्णुदेव साय, मान श्रीमती गोमती साय, मान भरत साय, आर एन साय सहित श्रीमती रत्ना पैकरा, शिवशंकर साय अखिल भारतीय कंवर समाज पमशाला के केंद्रीय अध्यक्ष दुर्जन साय सहित जशपुर राज, रायगढ़ राज, उड़ीसा और झारखंड राज के साथ साथ अम्बिकापुर, कोरबा क्षेत्र के सगासोदर जन अपार जनसमूह में उपस्थित थे और पमशाला समिति के द्वारा परिचर्चा विषय ”अंतरजातिय विवाह“ का समाज में स्थान पर चर्चा में लोग भाग लिए।
                प्रदेश समिति के तरफ़ से अध्यक्ष हरवंश मिरी द्वारा सम्मेलन में आमंत्रण के लिए केंद्रिय समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश कँवर समाज के द्वारा किए उपलब्धि परक  कार्यों को बताते हुए समाज के उत्तर से दक्षिण और पूरब से पश्चिम तक निवासरत कंवर समाज को एकसूत्र  में पिरोने सहित “एक समाज-एक संविधान” की अवधारणा को पूरा करने लिए जशपुर राज सहित अन्य राज को एक मंच पर आकर समाज को नई दशा एवं दिशा देने के तरफ़ कार्य लेने पर ज़ोर देते हुए संबद्धता पर अपनी बात रखे एवं समाज में ख़ासकर शिक्षा और स्वरोज़गार पर विशेष कार्य करने पर ज़ोर दिया गया।
         छत्तीसगढ़ प्रदेश कंवर समाज के पदाधिकारीयों ने प्रवास के दौरान समिति के संरक्षक रायगढ़ सांसद श्रीमती गोमती साय से उनके निवास स्थान में भेंट कर समाज की पहली महिला के सांसद निर्वाचित होने पर साल श्रीफल और सामाजिक वार्षिक कैलेंडर भेंट कर बधाई और शुभकामनाएँ दिया गया और संरक्षक श्री आर पी साय से उनके ग्राम मुंडा डीह में निवास में मिल कर सामाजिक वार्षिक कैलेंडर कि प्रति भेंट करते हुए सरगुज़ा रेंज आई जी बनाए जाने पर बधाई और शुभकामना दी गई साथ ही आर एन साय जी के निवास स्थान में जाकर भेंट कर सामाजिक चर्चा की गई। प्रदेश समिति के द्वारा पमशाला की पावन भूमि को कंवर समाज को दान करने वाले गजाधर प्रधान के वारिसान पुत्र को साल श्रीफल से सम्मानित किया गया।!!!
Photos

Address

Contact Us