उपमुख्यमंत्री रहे प्यारेलाल कंवर जी को पुण्यतिथि 13/01/2021 पर याद कर श्रधासुमन अर्पित की गई

Share

 

उपमुख्यमंत्री रहे प्यारेलाल कंवर जी को पुण्यतिथि 13/01/2021 पर याद कर श्रधासुमन अर्पित की गई


Venue: Kanwar Bhavan, Tatibandh, Raipur (C.G.), Date: 13-01-2021
Story
                कंवर समाज के पुरोधा स्व प्यारेलाल कंवर पूर्व उपमुख्यमंत्री (मप्र शासन) के आठवीं पुण्यतिथि के अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रदेश कंवर समाज रायपुर के द्वारा स्व प्यारेलाल कंवर जी को याद कर श्रधासुमन अर्पित की गई ,उनके द्वारा समाज हित में किए गए  योगदान को याद किया गया।
                अध्यक्ष हरवंश मिरी ,महासचिव नकुल चंद्रवंशी ने कहा कि स्व प्यारेलाल कंवर अविभाजित मप्र के उप मुख्यमंत्री रहे हैं और जब भी हमें अपने जाति गत परिचय देना होता था तब हम स्व प्यारेलाल कंवर के नाम या ननकीराम कंवर के नाम को बता कर परिचय दिया करते थे साथ ही उनके कर कमलों से उपमुख्यमंत्री काल में ही टाटीबंध रायपुर के सामाजिक भवन का लोकार्पण हुआ था ,हम सभी उन्हें शत शत नमन करते हैं और साथ में महानगर इकाई के कार्यवाहक अध्यक्ष मनोहर पैकरा ,सचिव मनहरण चंद्रवंशी ,छत्रपाल सोनवानी ,जान सिंह दीवान ,शिवकुमार कंवर हेमलाल कंवर ,हरभजन चंद्रवंशी , बोधराम कँवर , ललित दीवान ,प्रमोद कंवर और अन्य सभी स्व प्यारेलाल कंवर जी को याद कर श्रधांजली दो गई!!
Photos

Address

Contact Us