कंवर समाज का वार्षिक कैलेंडर का विमोचन प्रदेश अध्यक्ष हरवंश मिरी द्वारा

Share

 

कंवर समाज का वार्षिक कैलेंडर का विमोचन प्रदेश अध्यक्ष हरवंश मिरी द्वारा


Venue: कंवर भवन, टाटीबंध रायपुर , Date: 30-12-2020
Story

  गत वर्ष की भाँति इस वर्ष विशेष रूप से कंवर आदिवासी समाज के महापुरुषों के जयंती एवं पुण्यतिथि का उल्लेख करते हुए छत्तीसगढ़ कंवर (आदिवासी ) समाज रायपुर के वर्ष 2021 का वार्षिक कैलेंडर का विमोचन  मुख्य अतिथि के अपरिहार्य कारणों से उपस्थित नही हो पाने पर समाज के प्रदेश अध्यक्ष हरवंश मिरी, उपाध्यक्ष थान सिंह दीवान , महासचिव नकुल चंद्रवंशी , महानगर इकाई के अध्यक्ष सेवा राम दीवान , कार्यवाहक अध्यक्ष मनोहर पैकरा , सचिव मनहरण चंद्रवंशी ,समाज सेवी एवं प्रदेश समिति के मार्गदर्शक शिवकुमार कंवर बलौदाबाज़ार वाले द्वारा किया गया।
   वार्षिक कैलेंडर के विमोचन के अवसर पर विशेष रुप से सर्व समाज और गोंडवाना समाज के युवा प्रभाग के अध्यक्ष विनोद नागवंशी ,सचिव इंजी नेताम के साथ साथ कँवर समाज के देवकुमार सिंह , छत्रपाल सोनवानी , प्रमोद पैकरा , इतवारी कँवर ,जानसिंह दीवान , ललित दीवान , टूकेश कंवर , पुष्कर दीवान ,हेमलाल कंवर सहित अन्य सदस्य गण उपस्थित रहे और वर्चुअल माध्यम से प्रदेश के विभिन्न जिलों के पदाधिकारी शामिल हुए।
  वार्षिक कैलेंडर के विमोचन के अवसर पर अध्यक्ष मिरी द्वारा प्रदेश के सभी जिलों में कोने- कोने में निवासरत कंवर समाज को नववर्ष की बधाई देते हुए कहा है कि हमें समाज के निचले तबके को ऊपर लाना है और इसके लिए शिक्षा पर ज़ोर देना ज़रूरी है साथ ही सभी से अपील और निवेदन किया कि सामाजिक एकता और संगठन की मज़बूती के लिए सभी को मिल कर कार्य करने की ज़रूरत है।
 विमोचन कार्यक्रम की शुरुआत एवं आभार प्रदर्शन मनोहर पैकरा कार्यवाहक अध्यक्ष रायपुर महानगर इकाई द्वारा की गई।।
Photos

Address

Contact Us