काका लरंगसाय जी के जन्मदिवस 20अक्टूबर,2020 को प्रदेश कंवर समाज द्वारा “जादुई-चिराग दिवस “ के रूप में मनाकर याद किए गए

Share

 

काका लरंगसाय जी के जन्मदिवस 20अक्टूबर,2020 को प्रदेश कंवर समाज द्वारा “जादुई-चिराग दिवस “ के रूप में मनाकर याद किए गए


Venue: कंवर भवन टाटीबंध रायपुर , Date: 20-10-2020
Story

                छत्तीसगढ़ प्रदेश कंवर समाज विकास समिति टाटीबंध 4344, रायपुर द्वारा आज दिनांक २०/१०/२०२० को कंवर समाज के दिगपुरूष एवं भारतीय राजनीति के प्रणेता जिला बलरामपुर - रामानुजगंज के विकासखण्ड के ग्राम यषवंतपुर (चिरई) के निवासी आदरणीय श्री लरंग साय जी के जन्म दिवस (दिनांक 20 अक्टूबर 1935 ) को जादुई चिराग दिवस के रूप में मनाने के निर्णय के अनुरूप और कोरोना संक्रमण के प्रभाव को देखते हुए सामाजिक दूरी को ध्यान मे रख कर कम लोंगो की उपस्थिति मे महानगर इकाई रायपुर के तत्वावधान में आयोजित जयंती कार्यक्रम में कंवर समाज के प्रादेशिक कंवर भवन टाटीबंध रायपुर में “ काका लरंगसाय जी “ को याद कर चित्र पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्ज्वलित कर “जादुई चिराग़ “ दिगपुरुष को नमन किया गया।

                कार्यक्रम में हरवंश मिरी ,अध्यक्ष छग कंवर समाज , महानगर इकाई रायपुर कार्यवाहक अध्यक्ष मनोहर पैकरा , सचिव मनहरन चंद्रवंशी , कार्यालयीन सचिव छत्रपाल सोनवानी , हरभजन चंद्रवंशी ,ललित कंवर , प्रमोद पैकरा एवं अन्य सामाजिक जन उपस्थित रहे ।

“जय छत्तीसगढ़ - जय कंवर समाज”

*एक समाज -एक संविधान, होगा अपना कंवर समाज*

छत्तीसगढ़ कंवर समाज विकास समिति, टाटीबंध, रायपुर

          

Photos

Address

Contact Us