सन् 1857 स्वतंत्रता संग्राम के नायक कंवर समाज के वीर सपूत “अमर शहीद वीर सीताराम कंवर जी’’ का दिनांक 09.10.2020 को समूचे प्रदेश में कंवर समाज के द्वारा बलिदान दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। उनके वीरता की कहानी जन-जन तक पहुँचाया जा रहा है और छत्तीसगढ़ प्रदेश कंवर समाज विकास समिति, टाटीबंध, रायपुर द्वारा भी वीर शहीद की याद में प्रादेशिक कंवर भवन, टाटीबंध, रायपुर में श्रद्धांजली सभा का आयोजन किया गया, जिसमें छत्तीसगढ़ प्रदेश कंवर समाज के अध्यक्ष श्री हरवंश सिंह मिरी एवं समाज के प्रबुद्धजन/पदाधिकारीगण श्री मनहरन चंद्रवंशी, श्री छत्रपाल सोनवानी, श्री मनोहर पैंकरा, श्री हरभजन चंद्रवंशी, श्री प्रमोद पैंकरा, श्री ललित कंवर एवं श्री माखन सिंह दीवान जी उपस्थित होकर महा बलिदानी को नमन करते हुए मौन धारण कर श्रद्धा सुमन अर्पित की गई और इस मौके पर शहीद की याद में हमारे सम्मानीय साथी द्वारा 06-07 फुट की आदम कद की फोटो फ्रेम (कीमत राशि रू. 7500/-) भवन में लगाए जाने हेतु समर्पित किया गया।
समाज के पदाधिकारीगणों द्वारा वीर सपूत के बलिदान दिवस पर बलिदानी को नमन एवं श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए, सभी जगह कार्यक्रम आयोजित करने के लिए बधाई और शुभकामनाएँ दी गई।