Story
छग लोकसेवा आयोग परीक्षा में खेल अधिकारी के पद पर चयन होने पर मोरध्वज को कंवर समाज द्वारा बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई:-
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित खेल अधिकारी (Sports officer) परीक्षा में खेल अधिकारी के पद पर युवा साथी श्री मोरध्वज सोनवानी (कंवर) का चयन होने पर छत्तीसगढ़ प्रदेश कंवर समाज टाटीबंध रायपुर पं क़्र 4344 द्वारा हार्दिक हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई और समाज के प्रदेश अध्यक्ष हरवंश मिरी ,महसचिव नकुल चंद्रवंशी और समस्त पदाधिकारियों सहित महानगर रायपुर के कार्यवाहक अध्यक्ष और सचिव द्वारा चयन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किए हैं , उनके साथ साथ उनके पूरे परिवार को भी बधाई दी गई है और मोरध्वज से कंवर समाज के युवाओं को खेल सम्बंधित विषयों में भविष्य निर्माण हेतु हमेशा मार्गदर्शन करते रहने की अपील भी की गई है!!!!!
हार्दिक शुभेक्षा एवं बधाई “मोरध्वज”💐