Story
छत्तीसगढ़ प्रदेश कंवर समाज के आमंत्रित सदस्य और जिला राजनांदगांव कंवर समाज के उपाध्यक्ष श्री श्रीराम चौरे जी आकस्मिक निधन पर प्रदेश अध्यक्ष हरवंश मिरी और महासचिव नकुल चंद्रवंशी ने गहरी शोक व्यक्त की गई एवं चौरे के निधन से पूरे कंवर समाज में शोक की लहर है:-
छत्तीसगढ़ प्रदेश कंवर समाज के आमंत्रित सदस्य और जिला कंवर समाज विकास समिति राजनांदगांव के उपाध्यक्ष रहे श्री श्रीराम चौरे जी का आकस्मिक निधन दिनांक 16सितंबर 2020 को रात्रि 10:00बजे हुआ है। श्री चौरे जी ग्राम मुड़पार (आ) अम्बागढ़ चौकी जिला राजनांदगांव के रहने वाले थे और इनके अथक प्रयास से ही राजनांदगांव जिला में आदर्श सामूहिक विवाह 02 जोड़ों से शुरुआत होते होते आज सैकड़ों जोड़ो की संख्या में विवाह संपन्न हो रहा है ऐसे सामाजिक ,धार्मिक और राजनैतिक व्यक्तिगत के धनी श्री श्रीराम चौरे जी के चले जाने से ना केवल उनके परिवार को अपितु पूरे कंवर समाज को अपूर्णीय क्षति हुई है जिसका भरपाई संभव नही है।
छत्तीसगढ़ प्रदेश कंवर समाज विकास समिति टाटीबंध रायपुर और समस्त जिला इकाई के पदाधिकारियों और प्रदेश अध्यक्ष श्री हरवंश मिरी, महासचिव श्री नकुल चंद्रवंशी, उपाध्यक्ष गण श्रीमती सविता साय, डॉ संदीप ठाकुर, श्री उपेंद्र साय पैंकरा, श्री हरेराम पुजेरी,सह सचिव श्री कुंजबिहारी सिंह,श्रीमती धनेश्वरी कंवर, कोषाध्यक्ष श्री बसंत दीवान, कार्यकारिणी सदस्य गण श्री टीकाराम कंवर, महिपाल सिंह कंवर, श्री ओमप्रकाश चंद्रवंशी, संदीप पैकरा सहित सभी, महानगर इकाई के कार्यवाहक अध्यक्ष श्री मनोहर पैंकरा, सचिव श्री मनहरण चंद्रवंशी, श्री के के कंवर, श्री सतलोक साय, श्री मनोज चंद्रवंशी, श्री बिंदु लाल चंद्रवंशी, श्री सुखीराम चंद्रवंशी, श्री छत्रपाल सोनवानी, श्री हरभजन चंद्रवंशी, श्री हुकुम कंवर, श्री टुकेश कंवर, श्री मोरध्वज सोनवानी, श्री इतवारी कंवर, श्री शिवकुमार कंवर, श्री जानसिंग दीवान, श्री रवि चंद्रवंशी, श्री ललित दीवान, डॉ नागेंद्र चंद्रवंशी आदि द्वारा श्री श्रीराम चौरे जी के आकस्मिक निधन पर गहरी दुःख व्यक्त करते हुए शोक संतृप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की गई है और समाज मे शोक की लहर है।