💥 *छत्तीसगढ़ कंवर आदिवासी ऑनलाइन तीज महोत्सव 2020* 💥 का परिणाम

Share

 

💥 *छत्तीसगढ़ कंवर आदिवासी ऑनलाइन तीज महोत्सव 2020* 💥 का परिणाम


Venue: Online Plateform , Date: 21-08-2020
Story
💥 *छत्तीसगढ़ कंवर आदिवासी ऑनलाइन तीज महोत्सव 2020* 💥

🙏🙏🙏🙏🙏🙏


        छत्तीसगढ़ प्रदेश कंवर समाज विकास समिति 4344 रायपुर के मार्गदर्शन में  कंवर आदिवासी युवा संगठन ( KAYS ) के तत्वावधान में कंवर आदिवासी समाज के सुहागिन महिलाओं एवं युवतियों के लिए प्रदेश स्तर पर ऑनलाइन तीज महोत्सव का आयोजन दिनांक 21 अगस्त 2020 को किया गया और इस महोत्सव में कुल 63 प्रतिभागियों के द्वारा पंजीयन कराया गया और 63 में से कुल 47 प्रतिभागियों जिसमे से 32 सुहागिन महिलाएं और 15 नव युवती कन्याओं द्वारा भाग लेकर वीडियो संदेश भेजा गया।
प्रतिभागियों के द्वारा की गई प्रदर्शन के मूल्यांकन के लिए निर्णायक दल का गठन किया गया जो इस प्रकार है:-
1.श्रीमती इंदिरा चंद्रवंशी जी - अध्यक्ष
2.सुश्री साधना कँवर जी - सदस्य
3.श्री मोरध्वज सोनवानी जी - सदस्य
4.श्री हुकुम सिंह कंवर - सदस्य

उपरोक्त निर्णायक समिति द्वारा दोनों वर्ग के सभी प्रतिभागियों के वीडियो का अवलोकन के बाद ,किये गए प्रदर्शन के आधार पर मूल्यांकन आधारित (30अंको) के आधार पर प्रतिभागियों को प्राप्त अंक के अनुसार मेरिट सूची इस प्रकार है:-

*(A) सुहागिन महिला वर्ग*
------------------------------
टॉप टेन
----------
1.श्रीमती कीर्ति कंवर , जिला- धमतरी ( 25.5अंक )

2.श्रीमती दीपमलिका कंवर,जिला महासमुंद(24.7अंक)

3.श्रीमती शारदा पैंकरा,जिला रायगढ़ (24.5अंक)

4.श्रीमती संध्या ठाकुर, जिला धमतरी (24अंक)

5.श्रीमती रश्मि चौरे, जिला राजनांदगांव(23.8अंक)

6.श्रीमती पूर्णिमा कोल्हे,जिला दुर्ग (23.5अंक)

7.श्रीमती अंजना चंद्रवंशी, जिला रायपुर(23.1अंक)

8.(a)श्रीमती करुणा सिंह,जिला बिलासपुर (23अंक)

(b)श्रीमती देवकी दीवान ,जिला महासमुंद(23अंक)

9.श्रीमती कुसुम पैंकरा,जिला रायपुर(22.7अंक)

--------------------

10.श्रीमती कौशिल्या कंवर जिला राजनांदगांव(22अंक)

11.श्रीमती यामिनी चंद्रवंशी जिला धमतरी(21.6अंक)

12.श्रीमती कल्पना पैंकरा जिला रायपुर(21अंक)

13.श्रीमती सरिता साय जिला जशपुर(20अंक)

14.(a)श्रीमती पम्मी ठाकुर भिलाई(19.5)
(b)श्रीमती भारती कंवर जिला बिलासपुर (19.5)
(c) श्रीमती रागिनी सिंह कंवर जिला कोरबा(19.5)

15.(a)श्रीमती चंद्रकला श्रेय जिला धमतरी(19.2अंक)
(b)श्रीमती कंचन सायधनंजय , रायपुर(19.2अंक)

16.श्रीमती रोशनी दीवान जिला दुर्ग (19अंक)

17.श्रीमती शारदा कंवर जिला कोरबा(18.7अंक)

18.(a)श्रीमती डालिषा पैंकरा जिला जशपुर(18.5अंक)
(b)श्रीमती धनेश्वरी कंवर जिला कोरबा(18.5अंक)
(c)श्रीमती डिलेश्वरी चंद्रवंशी ,राजनांदगांव(18.5अंक)

19.(a)श्रीमती अंजना साय जिला कोरिया(18.2अंक)
(b)श्रीमती हेमलता पैंकरा ,बलौदाबाजार(18.2अंक)

20.श्रीमती कुसुम चंद्रवंशी जिला कांकेर(18अंक)

21.श्रीमती मिली कंवर जिला दुर्ग (17.7अंक)

22.श्रीमती आराधना सिंह मीरी भिलाई(17अंक)

23.श्रीमती कुलेश्वरी कँवर जिला धमतरी (16.7अंक)

24.श्रीमती सावित्री पैंकरा जीएल धमतरी(16.2अंक)

25.श्रीमती नंदिनी सिदार, जांजगीर चांपा (15.7अंक)

************************
*** टॉप टेन के सभी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों में से प्रथम स्थान को 3001/- ,द्वितीय स्थान को 2501/- और तृतीय को 2001/-और 03 प्रतिभागी को 1001/-और बाकी 04 को भी 501/-रुपए सहित प्रशस्ति पत्र तथा अन्य सभी प्रतिभागियों को मात्र प्रशस्ति पत्र दिया जावेगा।



*(B) अविवाहित कंवर नव युवती* 
--------------
1.सुश्री रवीना रावते(कंवर) जिला बालोद(25.1अंक)

2.(a)सुश्री ऋचा दीवान बलौदाबाजार (25अंक)
(b)सुश्री अंशु कँवर जिला धमतरी(25अंक)

3.सुश्री अर्चना दीवान जिला महासमुंद(24अंक)

4.सुश्री पूनम साय जिला रायगढ़(23.6अंक)

5.सुश्री दिया देवकी दीवान जिला रायपुर(23.5अंक)

6.सुश्री पूर्णिमा पैंकरा जिला जशपुर(23.2अंक)

7.(a)सुश्री सुश्री नूतन साय जिला रायगढ़(22.2अंक)
(b) सुश्री पूनम रावते (कंवर) जिला बालोद(22.2अंक)

8.सुश्री शशि कंवर जिला कोरबा(21.7अंक)

9.सुश्री तेजस्वी पैंकरा जिला जशपुर(21.5अंक)

10.सुश्री पार्वती दीवान ,जिला गरियाबंद(21अंक)

11.सुश्री ऐश्वर्या पैंकरा जिला बलौदाबाजार(20.5अंक)

12.सुश्री पूजा दीवान ,रायपुर(18.7अंक)

13.सुश्री डाली दीवान,रायपुर(18.5अंक)


** इस वर्ग में भी प्रथम स्थान को 3001/- ,द्वितीय स्थान को 2501/-,तृतीय स्थान को 2001/- और अंतिम 03 को अच्छा प्रदर्शन करने पर सांत्वना के रूप में 1001/- सहित प्रशस्ति पत्र दी जावेगी तथा शेष सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जावेगा।
* निर्णायक साथियों को परिश्रम कर मूल्यांकन के लिए कंवर समाज के तरफ से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किए जायेगें।

छत्तीसगढ़ कंवर समाज विकास समिति के अध्यक्ष हरवंश मिरी , महासचिव नकुल चंद्रवंशी द्वारा कँवर समाज के सभी तीजहारिनो और तीज महोत्सव 2020 ke सभी प्रतिभागियों को बधाई और शुभकामनाएँ दी गई और  समाज में महिला सशक्तिकरण और शिक्षा पर इसी तरह एकजुट होकर संगठित रह कर कार्य करने की अपील भी की गई!

****टीप - किसी भी प्रकार की कमी या त्रुटि तथा असुविधा हुई होगी उसके लिए दिल से माफी और आगे इसी तरह के कार्यक्रम के लिए सभी से सुझाव आमंत्रित है।



🏆🏆🏆 धन्यवाद 🏆🏆🏆
Photos

Address

Contact Us