Story
कोरोना वायरस (कोविड 19) के संक्रमण के प्रभाव के प्रसार को दृष्टिगत रखते हुए कंवर समाज विश्व स्वास्थ्य संगठन और केंद्र तथा राज्य सरकार के निर्देशों का पालन कर सोशल दूरी बनाए रखते हुए ऑनलाइन googl meet एप्प के माध्यम से छत्तीसगढ़ प्रदेश कंवर समाज विकास समिति टाटीबंध रायपुर पंजीयन क्रमांक 4344 के पदाधिकारियों और अन्य सामाजिक जनों के साथ बस्तर संभाग के कंवर महासभा सिंघनपुर , जिला धमतरी के कंवर महासभा मधुबन ,जिला बालोद के कंवर महासभा गुंडरदेही (भिलाई -दुर्ग) और जिला राजनांदगांव - महाराष्ट्र के जिला अर्थात महसभा और इन सभी महासभा क्षेत्र के परिक्षेत्र (सर्कल/पाली) के पदाधिकारियों के साथ पूर्व निर्धारित कार्यक्रम और एजेंडा के अनुसार वर्चुअल मीटिंग आयोजित की गई , जिसमें प्रदेश समिति से अध्यक्ष हरवंश मिरी ,बस्तर संभाग उपाध्यक्ष डॉ संदीप ठाकुर , महासचिव नकुल चंद्रवंशी ,सह सचिव श्रीमती धनेश्वरी कंवर (कोरबा) आमंत्रित सदस्य भवन दीवान , ओमप्रकाश चंद्रवंशी , अखिल भारतीय कंवर महासभा पमशाला जशपुर के महिला प्रभाग के अध्यक्षा श्रीमती कौशिल्या विष्णुदेव साय , सूरजपुर से डॉ राजेश पैंकरा , भिलाई से हुमन दुधकौराव ,महानगर इकाई रायपुर के कार्यवाहक अध्यक्ष मनोहर पैंकरा ,सचिव मनहरण चंद्रवंशी , सदस्य हरभजन चंद्रवंशी , प्रदेश कार्यालय के कार्यालयीन सचिव छत्रपाल सोनवानी और युवा वर्ग के साथ बस्तर कंवर महासभा के अध्यक्ष संतलाल दीवान, राजाराम भंवर , जिला धमतरी से सचिव ओमप्रकाश कंवर ,युवा साथी महेश कंवर , जिला बालोद से हुमन दुधकौराव ,ओमप्रकाश चंद्रवंशी , उपाध्यक्ष उपेंद्र चंद्रवंशी ,जिला राजनांदगांव से उपाध्यक्ष बिंदुलाल चंद्रवंशी , युवा वामन , थानेश्वर और महाराष्ट्र क्षेत्र से डॉ मेघराज कपूर , नीलकंठ बखर , श्रीमती कुमारी बाई जमकातन के साथ वर्चुअल मीटिंग में 51 सदस्यों ने शामिल होकर एजेंडा -(1) प्रदेश समिति से सभी जिला और महासभा इकाई का संबद्धता ,(2) प्रदेश स्तर पर महिला और युवा प्रभाग का गठन,(3) वर्ष 2020 में कक्षा 10वीं और 12वी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सजातीय छात्र/छात्राओं को जिला और राज्य स्तर पर सम्मानित करना,(4) छत्तीसगढ़ कंवर समाज के संविधान और नियमावली वर्ष 2018-19 में यदि आवश्यक संशोधन जरूरत तो प्रस्ताव प्राप्त करना ,(5) बालोद जिला में 01 परिक्षेत्र के स्थान पर सुविधा अनुसार 06-07 सर्कल में करना,(6) सामुहिक आदर्श विवाह पर समाज को प्रोत्साहित करना ,(7) रायपुर और भिलाई महानगर इकाई को स्वतंत्र महासभा या किसी महासभा इकाई के साथ शामिल करना ,(8) सामाजिक विकास के लिए शिक्षा पर फोकस करना ,(9) समाज के अंतरजातीय विवाह करने वालों और उनके संतानों को समाज मे अन्य जाति समाज की तरह और संविधान में दिए प्रावधानों के अनुरुप सम्मान जनक तरीके से रहने के लिए सम्मिलित किये जाने पर राय एवं विचार प्राप्त जाना, इत्यादि पर प्रदेश समिति ,और जिला तथा अन्य सामाजिक जनों से विचार जाना गया।
सर्वप्रथम अध्यक्ष और महासचिव द्वारा इन विषयों पर गहन विचार विमर्श कर अपनी संस्कृति को बचाये रखते हुए सकारात्मक विचार रखने हेतु बारी बारी से आमंत्रित किया गया। महासचिव द्वारा आज के एजेंडा को विस्तार से बताते हुए जिला इकाई के संबद्धता और शिक्षा और समाज द्वारा विशेष कार्ययोजना तैयार कर कार्य करने पर जोर देकर अंतरजातीय विवाह के विषय पर उसके सुखद और दुखद परिणाम को सोच समझकर महासभा में प्रस्ताव लाने पर विचार रखे।
जिला बस्तर से कँवर महसभा अध्यक्ष संतलाल दीवान , आमंत्रित सदस्य भवन दीवान और राजाराम भंवर आदि ने कहा कि बस्तर महसभा पूर्व से प्रदेश समिति से सम्बद्ध है और प्रदेश समिति के एक समाज - एक संविधान और नियमावली के अनुसार कार्य कर रही है और समाज के बुराइयों जैसे मद्यपान और मरनी कार्यक्रम और वैवाहिक कार्यक्रम में दिखावा को प्रतिबंधित किया गया है और भवन दिवान ने कहा कि अंतरजातीय विवाह के संबंध में प्रदेश स्तर से कोई न कोई निर्णय जरूर होना चाहिए क्योंकि महासभा में इस तरह से प्रकरणों पर निराकरण नही हो रहा है ,भवँर जी ने कहा कि कंवर समाज के इतिहास लेखन पर गलत लिखने पर समाज के तरफ से विरोध स्वरूप प्रतिक्रिया व्यक्त करना चाहिए साथ ही समाज के नीचे ग्राम ,सर्कल स्तर तक लोगों के बीच जाकर बदलाव पर चर्चा करनी होगी।
जिला धमतरी से सचिव ओमप्रकाश कँवर ने कहा कि धमतरी भी प्रदेश समिति के साथ मिल कर काम कर रही है सम्बद्ध हो चुका है और एजेंडा के अनुसार कार्य करने पर धमतरी कटिबद्ध है । बालोद जिला से हुमन दुधकौराव ने कहा कि बालोद जिला भी संबद्धता प्राप्त कर लिया है और महासभा अध्यक्ष किसी कारणवश शामिल नही हो पाए हैं लेकिन बालोद में भी एजेंडा अनुसार कार्य किया जा रहा है और परिक्षेत्र के विस्तारीकरण पर महासभा में चर्चा कर कर लिए जाने और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों की सूची 4-5 दिन में प्रदेश स्तर पर भेजे जाने के साथ जिला स्तर पर भी सम्मान किये जाने की बात कही गई और वर्चुअल मीटिंग के आयोजन को सार्थक बताया गया।
जिला राजनांदगांव महासभा क्षेत्र से शामिल कुमारी बाई जमकातन द्वारा महिलाओं को सामाजिक न्याय दिलाने के लिए उल्लेखनीय कार्य करने पर समाज द्वारा कन्या रत्न और महाराष्ट्र राज्य द्वारा *जीवन गौरव * सम्मान से सम्मानित होने पर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उनके विचार जाना गया। नीलकंठ बखर द्वारा महाराष्ट्र राज्य में वर्ष 2005 से कार्य कर रहे सामाजिक कर्मचारी संगठन के उपलब्धि पर प्रकाश डालते हुए समाज मे अधिकारी कर्मचारियों को समाज के युवा वर्ग के शिक्षा विकास पर कार्य करने और जोर देकर सामुहिक आदर्श विवाह पर बल दिया साथ ही कंवर समाज के लोग जो छत्तीसगढ़ से है जमाई बन कर महाराष्ट्र में आये हैं उनके जाति प्रमाण पत्र जारी नही होने की बात कही गई जिस पर उन्हें जानकारी दी गई कि राष्ट्रपति के नोटिफिकेशन दिनांक को अनुसूचित जनजाति वर्ग का कोई सदस्य और उनके पूर्वज जिस राज्य में रहना प्रमाणित होगा उसी राज्य के अंतर्गत उन्हें जाति प्रमाण पत्र जारी होता है बताया गया। डॉ मेघराज कपूर द्वारा विस्तार पूर्वक सामाजिक गतिविधियों के बारे में बताकर सामाजिक एकजुटता की तरफ समाज को आगे बढ़ने और अंतरजातीय विवाह के सम्बंध में संविधान और महाराष्ट्र में कड़ा कानून को उदाहरण के रुप बता कर सार्थक पहल करने पर बल दिया गया और समाज के मुखिया को मात्र दंड निर्धारण न और बहुजातीय संस्कृति वाद से बच कर युवाओं को आगे लाने की दिशा में आगे आने पर जोर देकर छत्तीसगढ़ प्रदेश कँवर समाज विकास समिति रायपुर को अखिल भारतीय स्तर पर कार्य करने की दिशा में आगे बढ़ने के इस तरह के कार्यक्रम को सराहा गया। युवा साथी वामन और थानेशवर चंद्रवंशी ने अपील किया कि जितने भी जिला जो प्रदेश समिति से संबद्धता नही ले पाए हैं तत्काल आवेदन देकर सम्बद्धता लेना चाहिए और युवाओं को राज्य के अन्य क्षेत्र जैसे जशपुर कोरबा में जाकर वहां निवास कर रहे सामाजिक गतिविधियों के बारे में जानने का अवसर मीले और राजनांदगांव जिला के समान ही बाकी सभी जिला में सामूहिक आदर्श विवाह हो कहा गया।
पमशाला कंवर महासभा की महिला प्रभाग की अध्यक्षा श्रीमती कौशिल्या विष्णुदेव साय ने कहा कि प्रदेश समिति और अध्यक्ष हरवंश मिरी के प्रयास के कारण ही आज पूरे प्रदेश और अन्य प्रदेश के कंवर एक दूसरे से मिल पा रहे हैं और आपस मे एक दूसरे के रीति रिवाजों की जानकारी से अवगत हो रहे हैं साथ ही कहा कि सभी क्षेत्रों में जो भी परंपरा चल रही है जैसे जशपुर क्षेत्र में कंवर जनजाति, पांडव कौरव के वंश मानते हुए "कृष्ण - राधा" को प्रमुख मानकर आराधना करते है और बहुत से जिलों में रामजानकी की पूजा करते हैं तो इस पर कंवर आदिवासी धर्म,देवी देवता के नाम से वैचारिक मतभेद नही होना चाहिए क्योंकि जिस किसी को भी जिसमें आंतरिक खुशी मिलती है करना चाहिए और उन्होंने अपने मायके और ससुराल में पंडित और बैगाई पूजा अलग अलग ढंग से अलग अलग समय मे आदिवासी संस्कृति को ध्यान में रख कर की जाती है के बारे में भी बताते हुए छत्तीसगढ़ के सभी क्षेत्रों में निवास कर रहे समाज को एक मंच पर लाने की बात कही गई और खासकर दुर्गुण परम्परा इत्यादि को छोड़ने पर जोर दिया गया।
नवयुवक हरभजन चंद्रवंशी ने कहा कि इस तरह के आयोजन से धीरे धीरे समाज एकजुट हो रहा है और ऐसा ही प्रयास हर जिले में परिक्षेत्र और ग्राम पदाधिकारियों को जोड़ने और उनके विचार जानने के दिशा में प्रयास करना चाहिए। कार्यक्रम में बहुत से युवा साथी भी उपस्थित रहे और कुछ साथियों में से महेश कंवर ने मेसेज किया कि धमतरी में भी ऐसा आयोजन हो और जिला में युवा प्रकोष्ठ बने , संतोष चंद्रवंशी ने कंवर समाज के लिए बुक बैंक बनाने और राजस्थान के मीणा समुदाय के समान कार्य करने की तरफ ध्यान आकृष्ट किया गया। योगेश सोनकुकरा ने मेसेज के माध्यमसे मानवशास्त्र अध्ययन हो रही है उसकी जानकारी दिए जाने के लिए कहा। रोहित चंद्रवंशी ने मेसेज के माध्यम से कहा कि उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले का सम्मान और प्रोत्साहन जरूर हो और मार्गदर्शन और आर्थिक तंगी के कारण आगे की पढ़ाई नही कर पाने वाले ऐसे लोग के लिए मार्गदर्शन और आर्थिक मदद की जानी चाहिए ,कहा और साथ ही परिचर्चा को आवश्यक रूप से सुरक्षित रखने पर भी बल दिया।
वर्चुअल कार्यक्रम 12 बजे से शाम 4 बजे तक चली और अंत मे अध्यक्ष द्वारा कहा गया कि दिनांक 21 अगस्त को सामाजिक बालिका और महिलाओं के लिए तीज पर्व पर कंवर आदिवासी युवा संगठन KAYS द्वारा तीजा महोत्सव किया जा रहा है में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर सामाजिक सौहार्द को बनाते हुए एकजूट हो और कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए " एक समाज - एक संविधान ,होगा अपना कंवर समाज " और छत्तीसगढ़ कंवर समाज के जयकारा के साथ कार्यक्रम के समाप्ति की घोषणा की गई।