Story
कंवर आदिवासी समाज द्वारा " विश्व आदिवासी दिवस " घर - आंगन , सामाजिक भवन और देवस्थलों में दीप प्रज्वलित कर मनाया गया--
----------00--------
09 अगस्त 2020 विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रदेश कंवर समाज द्वारा कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए समाज द्वारा लिए गए पूर्व निर्णय अनुसार कंवर समाज सामूहिक कार्यक्रम के स्थान पर घर- आंगन, सामाजिक प्रतिष्ठान और देवस्थलों में 09 दिये जला कर सामाजिक एकता और एकजुटता का परिचय दिया गया एवं आधुनिक तकनीक का उपयोग कर सामाजिक लोंगो के लिए ऑनलाइन माध्यम से जनजाति विषय पर निबंध प्रतियोगिता और आदिवासी संस्कृति के अनुरूप आदिवासी वेशभूषा और परिधान आयोजित किया गया।
 समाज के अध्यक्ष हरवंश मिरी और महासचिव नकुल चंद्रवंशी द्वारा बताया गया कि ऐतिहासिक दिवस को कोरोना के संक्रमण के बावजूद भी किसी न किसी तरह विश्व स्वास्थ्य संगठन और केंद्र तथा राज्य सरकार के गाईडलाईन के अनुसार मनाना था इसलिए समाज के प्रमुखों , मातृशक्तियों और युवा वर्ग से चर्चा के उपरांत सामाजिक दूरी बना कर कंवर समाज के प्रत्येक परिवार के घर-आंगन ,सामाजिक भवनों में और देवस्थलों में 09 -09 दिये जलाने के निर्णय के अनुरूप " दीप प्रज्वलित " कर मनाया गया और समाज के अध्यक्ष द्वारा छत्तीसगढ़ के माननीया राज्यपाल महोदया सुश्री अनुसुईया उइके जी से मिल कर समाज के तरफ से विश्व आदिवासी दिवस की बधाई और शुभकामनाएं देकर समाज के लिए आशीर्वाद प्राप्त किये। विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आयोजित सामाजिक ऑनलाइन निबंध 09 साल से 18 साल तक कुल 32 और 18 साल से ऊपर में कुल 48 तथा महिला वर्ग के लिए वेशभूषा और परिधान प्रतियोगिता में कुल 47 महिलाओं ने भाग लिया और इनमें से 09 से 18 उम्र तक कुल 09 उत्कृष्ट प्रतिभागियों और 18 साल से ऊपर के कुल 09 उत्कृष्ट प्रतिभागियों के लिए प्रथम स्थान पर नगद 1500/- ,द्वितीय 1200/-, तृतीय 1000/- चतुर्थ 800/- और 05-05 लोग को सांत्वना के रूप में प्रति प्रतिभागी 500/- रुपये और प्रशस्ति पत्र तथा 18 वर्ष से अधिक उम्र के सामाजिक महिलाओं के वेशभूषा और परिधान के 09 उत्कृष्ट प्रतिभागियों जिसमे से प्रथम को 3001/- , द्वितीय 2001/- , तृतीय 1501/-, चतुर्थ 1001/- ,पंचम 801/ और 04 प्रतिभागियों को सांत्वना के रूप में प्रति 501/- नगद और प्रशस्ति पत्र छत्तीसगढ़ प्रदेश कंवर समाज विकास समिति रायपुर के द्वारा प्रतिभागियों के द्वारा उपलब्ध कराए गए बैंक खाता में ऑनलाइन माध्यम से करने का निर्णय लिया गया और समस्त प्रतिभागियों और उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विजयी होने प्रतिभागियों को समाज द्वारा बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई तथा इस ऑनलाइन प्रतियोगिता कार्यक्रम के सभी निर्णायक गण मोतीलाल पैंकरा , श्रीमती अंजना चंद्रवंशी , श्रीमती कुसुम पैंकरा ,श्रीमती इंदिरा चंद्रवंशी ,कृष्णा पैंकरा ,कुमारी साधना पैंकरा और इस सफल कार्यक्रम के आयोजक कंवर युवा संगठन के हुकुम सिंह पैंकरा , मोरध्वज सोनवानी,रोहित चंद्रवंशी , तरोज साय संतोष चंद्रवंशी , मनीराम पैंकरा ,कुलदीप पैंकरा ,हितेश पैंकरा ,दिलेश्वर चंद्रवंशी और अन्य सभी को बधाई दिया गया और समाज को एकजुट करने ,सामाजिक , आर्थिक और बौद्धिक विकास के लिए हमेशा कार्य करते रहने के लिए हौसला अफजाई किया गया।
(नकुल चंद्रवंशी)
महासचिव
छत्तीसगढ़ कंवर समाज विकास समिति
टाटीबंध ,रायपुर 4344